English
Babumoshai Bandookbaaz Is An Upcoming Indian Action Thriller Film Directed By Kushan Nandy And Produced By Kiran Shyam Shroff And Ashmith Kunder The Film Features Nawazuddin Siddiqui And Bengali Actress Bidita Bag In The Lead Roles
हिंदी
फिल्म बाबुमोशाई बन्दूक बाज बॉलीवुड की आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
नवाज़ुद्दीन सिद्दिकुई , बिदिता बाग , जतिन गोस्वामी , श्रद्धा दास , मुरली शर्मा , दिव्या दुत्ता
फिल्म बाबुमोशाई बन्दूक बाज का पहला ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दिकुई ने बाबुमोशाई का मुख्य किरदार निभाया है जो की एक शार्प शूटर है इस फिल्म में बाबुमोशाई को कई मर्डर करते दिखाया गया है इस फिल्म की कहानी बाबु के दोस्त दुश्मन और प्यार के बदले के इर्द गिर्द घुमती है नवाज़ुद्दीन सिद्दिकुई के साथ बिदिता बाग भी मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी इस फिल्म में बिदिता बाग ने एक मोची का किरदार निभाया है बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस दिव्या दुत्ता का भी एक अन्कोखा रोल देखने को मिलेगा हलाकि ट्रेलर में दिव्या को कम जगह मिल पाई है फिल्म के कुछ सीन में मुरली शर्मा भी नजर आयेंगे ट्रेलर में इनका एक सीन कॉमेडी नजर आया है इस फिल्म की पूरी कहानी थ्रिलर से भरी हुई है
फिल्म बाबुमोशाई बन्दूक बाज के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन कुशन नंदी ने किया है कुशन नंदी ने इस से पहले साल 2005 में आई फिल्म हम दम का डायरेक्शन किया था ये इनकी पहली फिल्म थी इसके बाद कुशन नंदी फिल्म बाबुमोशाई बन्दूक बाज लेकर आ रहे है इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ट्रेलर थ्रिलर और एक्शन से भरपूर साबित हुआ है ये फिल्म 25 अगस्त 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है
https://www.youtube.com/watch?v=8Bakp3UKa3c