simran is an upcoming indian bollywood drama film directed by hansal mehta which features kanagana ranaut in the lead roles released late sunday dimran teaser shows a mischievous kangana ranaut goofing around and enjoying her life directed by hansal mehta simran is speculated to be based on a true crime story of NRI nurse who robbed banks to pay off her gambling debts later she was convicted and sentenced to 66 months jail in the us
the film is scheduled for a worldwide realease on 15 september 2017
hindi
फिल्म सिमरन बॉलीवुड की आने वाली इंडियन ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
कंगना रनौत , सोहम शाह , रुपिंदर नागर , ईशा तिवारी , अनीशा जोशी , मार्क जस्टिस , अल्बर्ट रोबर्ट , इवाना नोसिक
हाल ही में रीलिज हुई फिल्म रंगून के बाद कंगना रनौत एक बार फिर आने वाली फिल्म सिमरन में मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी कंगना रनौत इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म रंगून में नजर आई थी इस फिल्म में कंगना रनौत ने सैफ अली खान और शाहिद कपूर के साथ मुख्य किरदार निभाया था
इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल भरद्वाज ने किया था कुल 80 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 40 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था ज्यादा कलेक्शन न कर पाने के कारण ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई कंगना रनौत की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2006 में आई फिल्म गैंगस्टर से की थी
इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग बसु ने किया था और फिल्म को प्रोडूस महेश भट्ट और मुकेश भट्ट ने किया था कुल 35 करोड़ की लागत से बनी इया फिल्म ने रीलिज होने पर 68 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और हिट साबित हुई कंगना रनौत ने अब तक बॉलीवुड की 30 फिल्मो में अपना मुख्य किरदार निभाया है और राज द मिस्ट्री continues , तेनु वेड्स मनु , रास्क्ल्स , क्वीन जेसी फिल्मो से चर्चित रही है
फिल्म सिमरन में सोहम शाह ने भी मुख्य किरदार निभाया है सोहम शाह इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म तलवार फिल्म में नजर आये थे इस ये एक इंडियन ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन मेघना गुलजार ने किया था और फिल्म को प्रोडूस विनीत जैन और विशाल भरद्वाज ने किया था
कुल 17 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 47 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था सोहम शाह की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2009 में आई फिल्म बाबर से की थी ये एक हिंदी गैंगस्टर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन आशु त्रिखा ने किया था कुल 1 करोड़ से उप्पर की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 1.5 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था सोहम शाह ने इसके अलावा शिप ऑफ़ ठेसेउस और नेव्बोर्न्स जेसी फिल्मो में काम किया है
फिल्म सिमरन में रुपिंदर नागर भी मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे रुपिंदर नागर इस से पहले साल 2017 में रीलिज हुई फिल्म रईस में नजर आये थे ये एक एक्शन क्राइम थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन राहुल ढोलकिया ने किया था इस फिल्म ने रीलिज होने पर 280 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और सुपर हिट साबित हुई
रुपिंदर नागर की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2007 में आई फिल्म अमल से की थी ये एक कैनेडियन ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन रिची मेहता ने किया था और फिल्म को प्रोडूस स्टीवन ब्रे ने किया था इसके अलावा रुपिंदर नागर साल 2009 में आई फिल्म कुर्बान में भी नजर आ चुके है
फिल्म सिमरन के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन हंसल मेहता ने किया है और फिल्म को प्रोडूस बुशन कुमार , क्रिशन कुमार , और शैलेश आर सिंह ने किया है फिल्म की कहानी अपूर्व असरानी ने लिखी है डायरेक्टर हंसल मेहता की बात की जाये तो इन्होने दस कहानिया , सिटी लाइट , अलीगढ , राख , फेमेली बिजनिस जेसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म सिमरन की बात की जाये तो इसका पहला ट्रिजर रीलिज किया जा चूका है ट्रिजर में कंगना रनौत काफी फनी नजर आ रही है ये फिल्म 15 सितम्बर 2017 को सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने पर कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर पाती है