ENGLISH
The upcoming Bollywood biopic on Kargil war hero Captain Vikram Batra has finally get a title Shershah.
Sidharth Malhotra, who will be playing the lead in the film, took to Twitter on Thursday to make the announcement.”Excited to play Vikram Batra, a real-life hero on screen. Titled ‘Shershaah’ shooting begins soon,” he tweeted.
Kiara Advani, who will be seen alongside Sidharth in the movie, also took to the micro-blogging site to share the news. “Super excited and thrilled to be a part of this one. Can’t wait for ‘Shershaah’ shoot to begin soon, ” she tweeted.
Shershaah will mark the Bollywood directorial debut of filmmaker Vishnu Vardhan, who is best known for making popular Tamil films Arinthum Ariyamalum (2005), Pattiyal(2006), Billa(2007) and Arrambam (2013).
Written by Sandeep Srivastava, it will be jointly produced by Karan Johar, Apoorva Mehta, Shabbir Boxwala, Ajay Shah and Himanshu Gandhi.
However, the makers are yet to announce when the film go on floors and its release date. Talking about the film Sidharth had earlier said, “Vikram Batra’s life story will inspire you and bring a smile on your face. I am really excited to play the characte.”
Notably, Vikram Batra was awarded the Param Vir Chakra-India’s highest war time gallantry award posthumously for his role in the Kargil war of 1999.
HINDI
सिद्धार्थ मल्होत्रा और किआरा आडवाणी की जोड़ी आर्मी ऑफिसर विक्रम बत्रा की बायोपिक में नज़र आएगी।फिल्म का नाम शेरशाह तय किया गया है. फिल्म में सिद्धार्थ, विक्रम की भूमिका निभाते हुए नज़र आएंगे।विक्रम एक इंडियन आर्मी ऑफिसर थे.वो महज 24 साल की उम्र में कारगिल वार में शहीद हो गए है. इस वीरता के लिए उन्हें मरणोपरांत परम वीर चक्र से नवाजा गया था.
फिल्म का निर्माण करण जोहर करेंगे।उन्होंने फिल्म से संबंधित जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर साझा की है. इसके अलावा सिद्धार्थ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, विक्रम बत्रा के किरदार को निभाने के लिए बहुत उत्साहित हु, स्क्रीन पर एक असली हीरो का किरदार। फिल्म का नाम शेरशाह है.
एक्ट्रेस किआरा आडवाणी ने भी सोशल मीडिया पर अपनी ख़ुशी जाहिर की है. उन्होंने ट्वीट किया,”इसका हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित और रोमांचित हु.’शेरशाह’ की शूटिंग के शुरू होने का इंतज़ार नहीं कर सकती। फिल्म की कहानी को संदीप श्रीवास्तव ने लिखी है. वही इसका निर्देशन विष्णुवर्धन निर्देशित करेंगे।
गौरतलब है कि इससे पहले भी सिद्धार्थ अय्यारी फिल्म में आर्मी ऑफिसर का किरदार निभा चुके है. एक रिपोर्ट की माने तो फिल्म में वे डबल रोल प्ले करते हुए नज़र आएंगे।इसमें वो विक्रम बत्रा के साथ उनके ट्विन भाई विशाल बत्रा का भी रोल प्ले करेंगे।
यह फिल्म निश्चित ही आर्मी के लोगो को प्रभावित करेगी।