English
A Gentleman Sunder Susheel Risky Is An Upcoming Indian Action Comedy Film Written And Directed By Raj & Dk It Is Scheduled To Release On 25 August 2017 The Film Is The Sequel To The 2014 Film Bang Bang
हिंदी
फिल्म ऐ जेंटलमैन बॉलीवुड की आने वाली एक्शन कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
सिद्धार्थ मल्होत्रा , जैकलिन फेर्नान्देज़ , दर्शन कुमार , सुनील शेट्टी
फिल्म ऐ जेंटलमैन का पहला ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है इस फिल्म की कहानी की बात की जाये तो सिद्धार्थ मल्होत्रा डबल रोल निभाते नजर आ रहे है एक का नाम गौरव और दुसरे का नाम ऋषि है इस फिल्म में गौरव को सीधा साधा बताया गया है जो की एक ऑफिस में जॉब करता है और ऋषि को फिल्म में जयादातर फाइट करते ही दिखाया गया है फिल्म ऐ जेंटलमैन में सुनील शेट्टी ने विलेन का किरदार निभाया है जो की ऋषि को मरना चाहता है और इसी कनफूजन में गौरव कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है जैकलिन फेर्नान्देज़ को ट्रेलर में काफी जगह मिल पाई है इस फ़िल्म मे जैकलिन कही कॉमेडी में नजर आएगी तो एक सीन में उन्हें फाइट करते और गन चलाते हुए भी दिखाया गया है सुनील शेट्टी को ट्रेलर में ज्यादा जगह नहीं मिल पाई है लेकिन एक झलक में उनका किरदार काफी डेंजर लग रहा है
फिल्म ऐ जेंटलमैन के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन राज & डीके ने किया है इस से पहले राज & डीके ने साल 2014 में आई फिल्म हैप्पी एंडिंग का डायरेक्शन किया था कुल 57 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 29 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था लेकिन ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई राज & डीके ने 99 , शोर इन द सिटी , गो गोवा गोने जेसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है इस फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ट्रेलर को देखने पर पता चलता है की ये फिल्म एक्शन से भरपूर साबित होने वाली है फिल्म ऐ जेंटलमैन 25 अगस्त 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉक्स ऑफिस पर कितनी धूम मचा पाते है