Ittefaq
in

सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा की इस फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने | Sidharth Malhotra And Sonakshi Sinha Upcoming 2017 Indian Hindi Thriller Film Ittefaq

English

Ittefaq Is An Upcoming 2017 Indian Hindi Thriller Directed By Abhay Chopra And Produced By Red Chillies Entertainment And Dharma Productions

The Film Will Star Sidharth Malhotra And Sonakshi Sinha In Lead Roles

हिंदी

अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले रीलिज हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ऐ जेंटलमेन बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई है लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा इस साल की सबसे बड़ी फिल्म नवम्बर में रीलिज होने वाली है और इस फिल्म का फर्स्ट लुक भी सोशल मीडिया पर सामने आ गया है इस फिल्म का नाम इत्तेफाक

Ittefaq

फिल्म ऐ जेंटलमेन की बात की जाये तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ज्यादा धमाल नहीं मचा पाई ये इंडियन एक्शन फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन राज एंड ड़ी के ने किया था कुल 60 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 38 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और फ्लॉप साबित हुई सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर से की थी ये इंडियन रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन करण जोहर ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 70 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अब तक 7 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है

फिल्म इत्तेफाक में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ सोनाक्षी सिन्हा भी मुख्य किरदार में नजर आएगी सोनाक्षी सिन्हा इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म नूर में नजर आई थी ये इंडियन कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी इस फ़िल्म का डायरेक्शन सुन्हिल सिप्पी ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 11 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था सोनाक्षी सिन्हा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म दबंग से की थी ये इंडियन एक्शन फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अभिनव कश्यप ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 200 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था सोनाक्षी सिन्हा ने अब तक 20 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है

Ittefaq

फिल्म इत्तेफाक के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन अभय चोपड़ा ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस करण जोहर , गौरी खान और अभय चोपड़ा ने किया है ये फिल्म 3 नवम्बर 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है

Written by Aditya P.

I am a Filmmaker as well as VFX Supervisor. Done VFX Proejcts Globally Now Doing Own Projects.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

बॉलीवुड के बाबा संजय दत्त ने की अपनी अगली फिल्म अनाउन्स | Sanjay Dutt And Soha Ali Khan Nex Upcoming Film Saheb, Biwi Aur Gangster 3

Happy Death Day

इस हॉलीवुड फिल्म के ट्रेलर को अब तक 50 लाख लोगो ने देखा है आपने नहीं देखा तो क्या देखा | Jessica Rothe And Israel Broussard Upcoming American Slasher Film Happy Death Day