ENGLISH
Ayushmann Khurrana is once again back to break the shackles of the Hindi film industry. The trailer of his upcoming film Subh Mangal Zyada Saavdhan, which is based on a same-sex love story, has been released.
In the trailer, Ayushmann is playing the role of Kartik Singh who is in love Aman Tripathi, portrayed by Jitendra Kumar. The trailer shows Kartik insisting Aman to tell his parents about their relationship. Aman, who is being forcefully married to Kusum (Pankhuri Awasthy), is then seen explaining his parents (Gajraj Rao and Neena Gupta) about his relationship with a man. By the end of the trailer, Aman and Kartik declare their love for each other to the world and kiss in front of their families.
Like Ayushmann’s previous films Vicky Donor, Subh Mangal Saavdhan and Bala, Subh Mangal Zyada Saavdhan too tries to give out an important message with a dose of entertainment. The actors’s look in the film is a talkin point.
Subh Mangal Zyada Saavdhan is directed by Hitesh Kewalya. It will release on February 21.
HINDI
फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ ज्यादा सावधान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। बता दें कि फिल्म की कास्ट इसके ट्रेलर को लेकर काफी एक्साइटेड थी और आयुष्मान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस बारे में ट्वीट भी किया था। फिल्म में आयुष्मान खुराना पहली बार किरदार में नजर आ रहे हैं।
आयुष्मान खुराना एक बार फिर हाजिर हैं एक अलग अंदाज में। उनकी फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधाना’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। जो काफी इंट्रेस्टिंग लग रहा है। फिल्म में आयुष्मान खुराना पहली बार गे किरदार में नजर आ रहे हैं और उनके पार्टनर के रूम में दिखाई देंगे जितेंद्र कुमार। ट्रेलर में आपको कुछ डबल मीनिंग वर्ड्स भी सुनाई देंगे लेकिन इनको बैलेंस करनी की कोशिश भी की गई है।
बच्चे के गे होने का पता चलने पर फैमिली के साथ जो स्ट्रगल होता है वह इसमें एंटरटेनिंग ढंग से दिखाया है। फिल्म में आयुष्मान का अलग अंदाज दिखेगा तो जितेंद्र भी इम्प्रेस करते नजर आ रहे हैं। नीना गुप्ता और गजराज का ‘मां के पास दिल होता है’ डायलॉग सोशल मीडिया पर छाया है।
ट्रेलर के बैकग्राउंड में 1985 में आई अनिल कपूर की फिल्म ‘साहेब’ गाना ‘यार बिना चैन कहां’ चलता है जो सिचुएशन के साथ मजेदार ढंग से ब्लेंड हो रहा है और अचानक से आपका मूड भी बना देता है।