English
Haseena Parkar Is An Upcoming Indian Biographical Crime Film Directed By Apoorva Lakhia And Produced By Nahid Khan The Film Was Initially Named Haseena Queen Of Mumbai The Film Is Based On Terrorist Dowood Ibrahim S Sister Haseena Parkar The Film Marks Shraddha Kapoor S First Female Protagonist Venture As She Is Essaying The Title Role Kapoor S Real Brother Siddhanth Kapoor Portrays The Role Of Dowood Ibrahim And Ankur Bhatia Plays The Role Of Haseena S Husband
हिंदी
फिल्म हसीना पारकर बॉलीवुड की आने वाली बायोग्राफिकल क्राइम फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
श्रद्धा कपूर , सिद्धान्त कपूर , राजेश तैलंग , सतेन्द्र बगसी , अंकुर भाटिया
फिल्म हसीना पारकर की बात की जाये तो इस फिल्म का पहला टीज़र रीलिज किया जा चूका है इस फिल्म की कहानी की बात की जाये तो अंडरवर्ल्ड डॉन दावूद इब्राहीम की बहन हसीना पार्कर के बारे में इस फिल्म में हसीना का किरदार श्रद्धा कपूर ने निभाया है टीज़र में श्रद्धा का लुक काफी ड़ेंजर नजर आ रही है फिल्म की कहानी में लोग और पुलिस दावूद इब्राहीम की बहन हसीना पार्कर के बारे में कई इल्जाम लगाते है इन सब से गुजर कर हसीना कीस तरह मुंबई की क्वीन बनती है हसीना पार्कर के उप्पर 88 केस दर्ज होने के बावजूत उनकी हाजरी कोर्ट में सिर्फ एक बार होती है इस फिल्म में सिद्धान्त कपूर भी नजर आयेंगे सिद्धान्त कपूर को इस फिल्म में दावूद इब्राहीम का किरदार में देखा जायेगा इस फिल्म के टीज़र में श्रद्धा कपूर नेगेटिव किरदार में काफी अच्छी नजर आ रही है
फिल्म हसीना पारकर के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन अपूर्व लाखिया ने किया है अपूर्व लाखिया ने इस से पहले मुंबई से आया मेरा दोस्त , शूटआउट एट लोखंडवाला जेसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है इस फिल्म की कहानी सुरेश नीर ने लिखी है ये फिल्म 18 अगस्त 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की श्रद्धा कपूर बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचा पाती है