in

Shraddha Kapoor Sees Red in Her First ‘Saaho’ Poster.

फिल्म साहो का नया पोस्टर लॉन्च, एक्शन मोड में दिखीं प्रभास की हिरोइन श्रद्धा कपूर.

ENGLISH

We have been seeing Prabhas on posters of Saaho and in glimpses of the film. Fans of the south star have been waiting to see him on the big screen again, two years after the release of Baahubali: The Conclusion. After revealing a poster featuring Prabhas on May 27, the makers have finally given us glimpse’s of Saaho’s leading lady Sharddha Kapoor. And she is looking every bit as menacing as the leading man.

In the poster, Shraddha is seen against a red background, wielding a gun with an intense look on her face.

Saaho recently landed in controversy when music composer trio Shankar-Ehsaan-Loy opted out of the film. They made the announcement on social media without giving any reason.

Saaho has been in the making since 2017.The film’s lead stars, Prabhas and Shraddha, will be seen sharing screen space for the first time in the upcoming venture, which will also see Sharaddha doing some high octane stunts. The film also marks the debut of the Batti Gul Meter Chalu actress in the South Indian film industry. It will be released in multiple languages on August 15.

Image result for saaho movie POSTER SHRADDHA AND PRABHAS

HINDI

दक्षिण भारतीय फिल्मो के सुपरस्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म ‘साहो’ का उनके फेन्स को बेसब्री से इंतज़ार है. फिल्म के दो पोस्टर्स अभी तक लांच हुए थे, जिनमे ‘बाहुबली’ का दमदार अंदाज देखने को मिला था. सोमवार को फिल्म का दमदार अंदाज देखने को मिला था. सोमवार को फिल्म का नया पोस्टर लांच किया गया. नए पोस्टर में प्रभास नहीं बल्कि दिलम की हीरोइन श्रद्धा कपूर नज़र आ रही है. श्रद्धा कपूर ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट्स से पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के टीज़र की रिलीज़ की डेट भी बताई है.

एक्शन अवतार में एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर काफी अच्छी लग रही है. फिल्म के नए पोस्टर में हाथ में गन पकड़े हुए श्रद्धा का इंटेंस लुक उनके फेन्स को काफी पसंद आ रहा है. महज कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की गयी इस तस्वीर को साढ़े 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके है. एक्ट्रेस के फेन्स उनके लुक को लेकर पॉजिटिव कमेंट कर रहे है. फिल्म का टीज़र 13 जून को रेलसे हो रहा है.

करीब 2 साल बाद प्रभास की कोई फिल्म रिलीज़ के लिए तैयार है. साल 2017 में उनकी फिल्म ‘बाहुबली 2’ रिलीज़ हुई थी. ‘साहो’ फिल्म पर प्रभास पिछले काफी समय से मेहनत कर रहे है. इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में शूट किया जा रहा है. प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश, मंदिर बेदी, महेश मांजेरकर, चंकी पांडेय, मुरली शर्मा और अरुण विजय अहम किरदारों में नज़र आएंगे।सुजीत इस फिल्म के निर्देशक है.

यह फिल्म इस साल 15 अगस्त को रिलीज़ हो रही है.

Image result for saaho movie POSTER SHRADDHA AND PRABHAS STARCAST

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

film kick 2

Salman Khan’s film Kick 2 was a director, Confirm Deepika will not be Jacqueline in the film

film article 15 song

The first song to release on Film Article 15 is a song with a strong rap