Haseena: The Queen of Mumbai is an upcoming Indian biographical crime film directed by Apoorva Lakhia and produced by Nahid Khan.
Shraddha Kapoor disappoints as UnderWorld Don Dawood Ibrahim’s sister in “Haseena Movie” Poster. A terrifying female lead who ran the underworld. Instead, we have Shraddha in all her cuteness, pulling what is supposed to be a menacing look, but is the same one she slapped onto her face during the OK Jaanu ‘first fight selfie’ scene. The difference in her look comes in the form of a nose ring and that’s where the similarity between the actress and the underworld criminal ends.
Hindi
फिल्म हसीना बॉलीवुड की आने वाली इंडियन बायोग्राफिकल क्राइम फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है श्रद्धा कपूर , शर्मन जोशी , सिद्धान्त कपूर , सतेन्द्र बगसी , अंकुर भाटिया , चरणप्रीत सिंह
फिल्म हसीना दाउद इब्राहीम की बहन हसीना पारकर टेररिस्ट बेस्ड फिल्म है इस फिल्म में श्रद्धा कपूर ने दाउद इब्राहीम की बहन का किरदार निभाया है श्रद्धा कपूर की बात की जाये तो ये आखरी बार फिल्म ओके जानू में नजर आई थी इस फिल्म का डायरेक्शन शाद अली ने किया था और फिल्म को प्रोडूस मणिरत्नम और करण जोहर ने किया था श्रद्धा कपूर ने इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर के साथ मुख्य किरदार निभाया था कुल 27 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने 90 करोड़ से भी उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था
और बॉलीवुड में सफल रही श्रद्धा कपूर की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म तीन पत्ती से की थी ये फिल्म अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन लीना यादव ने किया था इसके बाद श्रद्धा कपूर लव का द एंड , आशिकी 2 , गोरी तेरे प्यार में , एक विलन , हैदर , ऊँगली , A B C D 2 , बाघी , ऐ फ्लाइंग जट , रॉक ओं 2 जेसी फिल्मो में अपना किरदार निभा चुकी है
फिल्म हसीना में शर्मन जोशी ने एक पुलिस ऑफिसर का की भूमिका निभाई है शर्मन जोशी की साल 2016 में आई फिल्म वजह तुम हो में शर्मन जोशी ने मुख्य किरदार निभाया था इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल पांड्या ने किया था वही फिल्म को प्रोडूस बुशन कुमार ने किया था इस फिल्म ने रीलिज होने पर ज्यादा कलेक्शन नहीं किया कुल 14 के कलेक्शन के साथ ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई शर्मन जोशी की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1999 में आई फिल्म गुडमदर से की थी ये एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म थी
इस फिल्म का डायरेक्शन विनय शुक्ला ने किया था इसके आलावा शर्मन जोशी लज्जा , स्टाइल , ऐस्कुस मी , शादी न 1 , रंग दे बसंती , गोलमाल , 1920 लन्दन , 3 इडियट्स जेसी कई फिल्मो में नजर आ चुके है

दूसरी और बात की जाये सिद्धान्त कपूर की जो की श्रद्धा कपूर के भाई है इन्होने फिल्म हसीना में दाउद इब्राहीम का मुख्य किरदार निभाया है सिद्धान्त कपूर को आखरी बार फिल्म जज्बा में देखा गया था फिल्म जज्बा ऐश्वर्या रॉय स्टारर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन संजय गुप्ता ने किया था कुल 28 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 40 करोड़ से भी उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था इसके आलावा सिद्धान्त कपूर अग्ली , और शूट आउट एट वडाला जेसी फिल्मो में अपना किरदार निभा चुके है
अंकुर भाटिया जो की पेशे से एक मोडल है इन्होने फिल्म हसीना में इब्राहीम पारकर का मुख्य किरदार निभाया है अंकुर भाटिया ने अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत साल 2013 आई फिल्म जंजीर से की थी ये एक तेलेगु फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अपूर्व लाखिया ने किया था और इस फिल्म को प्रोडूस रिलायंस एंटरटेनमेंट ने किया था कुल 100 करोड़ से भी उप्पर की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 60 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया ज्यादा कलेक्शन न कर पाने से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल रही अंकुर भाटिया इसके आलावा तेलेगु फिल्म तूफ़ान और बॉलीवुड फिल्म सरबजीत में भी अपना किरदार निभा चुके है
फिल्म हसीना के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन अपूर्व लाखिया ने किया है वही इस फिल्म को प्रोडूस नाहिद खान ने किया है और फिल्म की कहानी सुरेश नीर ने लिखी है अपूर्व लाखिया की बात की जाये तो ये बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर है इन्होने अपनी पहली फिल्म साल 2003 में मुंबई से आया मेरा दोस्त का डायरेक्शन किया था ये अभिषेक बच्चन और लारा दत्ता स्टारर फिल्म थी कुल 8 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने 14 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था
इसके आलावा अपूर्व लाखिया ने एक अजनबी , शूट आउट एट लोखंडवाला , दस कहानिया , मिशन इस्तांबुल , हाईड एंड सीक , नॉक आउट , जंजीर जेसी बड़ी फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म हसीना के म्यूजिक की बात की जाये तो इस फिल्म का म्यूजिक सचिन जिगर ने दिया है इस फिल्म का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 14 जुलाई 2017 को सभी सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है