ENGLISH
The trailer of Swara Bhaskar, Divya Dutta’s upcoming film Sheer Qorma has been released. Faraz Arif Ansari, known for his LGBTQ short film Sisak, helms the forthcoming film.
Bhasker plays a Pakistani-Canadian citizen Sitara and is traveling to meet her partner Saira’s (Dutta) family. The trailer opens to a dining table conversation, with tension extremely evident in the frame. The couple is questioned about their identity, their choice of pronouns and are also hushed away by Saira’s disapproving mother (Shabana Azmi). She struggles to accept their relationship and calls it unnatural. The clip further reveals the couple’s struggle to find acceptance, and concludes with a teary-eyed Sitara proclaiming,’Love isn’t sin.
Azmi is best known for her role in the 1996 film Fire which came under the scanner for its LGBTQ theme.
Sheer Qorma’s release date has not yet been revealed.
HINDI
आयुष्मान खुराना के बाद अब स्वरा भास्कर भी हाज़िर हैं समलैंगिक रिश्तों को समझाने के लिए। आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ हाल ही में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई है, ये फिल्म समलैंगिकता पर आधारित है। इसी बीच आज स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता की फिल्म ‘शीर कोरमा’ का ट्रेलर भी रिलीज़ कर दिया गया है, ये फिल्म भी समलैंगिक रिश्तों पर ही आधारित है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि स्वरा और दिव्या एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन हर मां बाप की तरह दिव्या की मां यानी शबाना आज़मी उनके रिश्ते को अपनाने से इनकार कर देती हैं। फिल्म में स्वरा का नाम सितारा है और दिव्या का नाम सायरा है। सायरा और सितारा 10 साल से रिलेशनशिप में है, लेकिन उनके रिश्ते को कोई स्वीकार नहीं करता है। फिल्म में इसी रिश्ते और मोहब्बत को समझाने के कोशिश की जाएगी। फराज़ आरिफ अंसारी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की प्रोड्सूयर हैं मरीजके डिसूजा। फिलहाल फिल्म की रिलीज़ डेट के बारे में जानकारी नहीं दी गई है।
आयुष्मान की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ 21 फरवरी को रिलीज़ हुई है। इस फिल्म की कहानी भी समलैंगिक रिश्तों पर बनी है। इस फिल्म में आयुष्मान गे बने हैं। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो फिल्म ने अब तक 36 करोड़ रुपए कमा लिए हैं।
स्वरा भास्कर के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस आखिरी बार साल 2018 में वीरे दी वेडिंग में नजर आई थीं। ये फिल्म काफी चर्चा में रही थी। इस फिल्म को लेकर लोग सीधे-सीधे दो वर्गों पर बंट गए थे, एक वो जो फिल्म के प्लॉट का पूरी तरह विरोध कर रहे थे और एक वो जो फिल्म में फेमिनिज़्म से जोड़क देख रहे थे।