English
Shahid Kapoor’s upscaling film Kabir Singh is getting a lot of news on social media these days. This film is a remake of South Block’s blockbuster movie Arjun Reddy. Recently, the film’s trailer release and a song was released, Like this, another new song has been released for the film. Lyrics are kitna chahne lage If you are fan of Arigjit Singh then you have good news for Q These songs Arijit Singh has sung in his voice
The story of two lovers in this song is being shown, this song from the film is filmed on Shahid Kapoor and Kisra Advani, along with how Tahir Shahid Kapoor is drunk and he is clearly seen in this song. Please tell that this is a sad song that Arigit Singh has sung in a very good voice. Mithun has written the lyrics of this song and given music, Godaswil Mergulaahi
Kabir Singh is a remake of the Telugu superhit film ‘Arjun Reddy’. In the story of Kabir Singh, Shahid plays a drug addict and a drunken doctor, Shahid Kapoor, before this, before this social media released in 2018 film, batti gul meter Chalu had shown that the film was directed by Shri Narayan Singh and the film released a box office collection of over 60 crore on its release.
Talking about the director of the film Kabir Singh, the film has been directed by Sandeep Vanga, Produced by Produs Bhushan Kumar and Krishna Kumar Sandeep Vanga had directed the film Arjun Reddy before this, Shahid Kapoor in Kabir Singh Apart from Kira Advani, Arjan Bajwa, Suresh Oberoi and Nikita Dutta will also be seen in the title role of the movie trailer and songs on social media Has been released which the viewer is very much liked. The film will be released in theaters from June 21, 2019
हिंदी
शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म कबीर सिंह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खिया बटोर रही है ये फिल्म साउथ की ब्लॉकबस्टर मूवी अर्जुन रेड्डी की रीमेक है हाल ही में कुछ दिनों पहले इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज और एक गाना रिलीज किया गया था जिसे दर्शको ने बेहद पसंद किया था इस फिल्म का एक और नया गाना रिलीज कर दिया गया है गाने के बोल हैं kitna chahne lage अगर आप अरिजीत सिंह के फैन है तो आपके लिए खुशखबरी है क्यूंकि ये गाना अरिजीत सिंह ने अपनी आवाज में गाया है
इस गाने में दो प्यार करने वालों की कहानी दिखाई पड़ रही है फिल्म का ये गाना शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी पर फिल्माया गया है साथ ही तन्हा शाहिद कपूर किस तरह नशे में डूबे हुए हैं ये भी इस गाने में साफ नजर आ रहा है. बता दें कि ये एक सैड सॉन्ग है जिसे अरिजीत सिंह ने बेहद ही अच्छी आवाज में गाया है इस गाने के बोल मिथुन ने लिखे है और म्यूजिक दिया है गोड़स्विल्ल मेरगुलाही ने
फिल्म कबीर सिंह तेलुगू सुपरहिट फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का रीमेक है कबीर सिंह की कहानी में शाहिद एक ड्रग अडिक्ट और शराबी डॉक्टर का किरदार निभाया है शाहिद कपूर की बात की जाये तो इस से पहले ये साल 2018 में आई सोशल प्रॉब्लम फिल्म batti gul meter chalu में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन श्री नारयण सिंह ने किया था और इस फिल्म ने रिलीज होने पर 60 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था
फिल्म कबीर सिंह के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन संदीप वंगा ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने किया है संदीप वंगा ने इस से पहले फिल्म अर्जुन रेड्डी का डायरेक्शन किया था फिल्म कबीर सिंह में शाहिद कपूर और कियारा अडवाणी के अलावा अर्जन बाजवा , सुरेश ओबेरॉय और निकिता दत्ता भी मुक्य किरदार में नजर आएंगे इस फिल्म का ट्रेलर और गाने सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चूका है जिसे दर्शक बेहद पसदं भी कर रहे है ये फिल्म 21 जून 2019 से सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी