ENGLISH
Actress Ananya Pandey, who made her Bollywood debut with Karan Johar’s Student of the Year 2, is going to appear in another film. Shooting of this movie will also start soon. Let us know that these days Ananya is shooting for the upcoming movie Pati Patni Aur Woh Remake. Kartik Aaryan and Bhumi Pednekar are also playing important roles in it.
According to the information, the name of this film is ‘Kali Yellow’. Ananya Pandey will be seen opposite Shahid Kapoor’s brother Ishaan Khattar. It will be a love story, produced by Ali Abbas Zafar. Its shooting can start from 15 September.
Talking about Ananya’s workfront, she is shooting for ‘Pati Patni Aur Woh Remake’ in Lucknow alongside Karthik Aryan and Bhumi Pednekar. The shooting of this film is about to end.

HINDI
करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस अन्नया पांडेय एक और फिल्म में नज़र आने वाली हैं। जल्द ही इस मूवी की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी। बता दें कि अनन्या इन दिनों अपकमिंग मूवी ‘पति पत्नी और वो रीमेक’ की शूटिंग कर रही हैं। इसमें कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
इस फिल्म का नाम ‘काली पीली’ है। इसमें अनन्या पांडे, शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर संग नज़र आएंगी। यह एक लव स्टोरी होगी, जिसे अली अब्बास जफर प्रोड्यूस कर रहे हैं। इसकी शूटिंग 15 सितंबर से शुरू हो सकती है।
ईशान खट्टर इन दिनों डायरेक्टर मीरा नायर की टीवी सीरीज ‘अ सूटेबल ब्वॉय’ की शूटिंग कर रहे हैं। इस सीरीज में तब्बू भी अहम भूमिका निभा रही हैं।
अनन्या के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर के साथ लखनऊ में ‘पति पत्नी और वो रीमेक’ की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग लगभग खत्म ही होने वाली है।
