ENGLISH
Superstar Shah Rukh Khan might have had a bumpy journey in terms of generating box-office numbers, but that doesn’t take away from his immense popularity and fan following. Currently busy shooting for Aanand L Rai’s ‘Zero’ which also stars Anushka Sharma and Katrina Kaif alongside him, he will be essaying the role of a vertically-challenged man for the first time on the big screen.After Aamir Khan reportedly opted out of the film, it is SRK who decided to take it forward.
Apart from this highly anticipated project, SRK also has the Rakesh Sharma biopic lined up in his kitty. As per latest reports, King Khan will begin the first leg of ‘Salute’ in the month of September this year. He will be working on the project for a month, and then take a brief break to promote his upcoming year-end release ‘Zero’. Shah Rukh Khan will be essaying the role of astronaut Rakesh Sharma in ‘Salute’ and it’s the first time when he will be portraying a real-life hero on the big screen. Rakesh Sharma, a former Air Force pilot who was the only Indian to travel into the space is also a winner of Ashoka Chakra and Hero Of Soviet Union awards. The movie is scheduled for a 2019 release.
SRK’s last movie was Imtiaz Ali’s Harry Met Sejal which did not do very well at box office. Zero is one of his most ambitious projects and therefore all his fans are waiting with bated breathe to see Shah Rukh in a never before seen dwarf avatar. He will be joined with Anushka Sharma and Katrina Kaif .

आखिरकार राकेश शर्मा बायोपिक, पटरी पर लौट आई है। जब से आमिर खान ने ये फिल्म छोड़ी थी, फिल्म अधर में लटक चुकी थी। खबरें थीं कि शाहरूख खान के बॉक्स ऑफिस हाल को देखते हुए कोई उनके साथ इस फिल्म का रिस्क नहीं लेना चाहता है। लेकिन अब तय हो चुका है कि राकेश शर्मा बायोपिक में राकेश शर्मा का किरदार निभाएंगे शाहरूख खान। इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे महेश मथई.
करीना कपूर खान बेटे तैमूर के जन्म के बाद दोबारा सिल्वर स्क्रीन पर लौट आई हैं। हाल ही में वह ‘वीरे दी वेडिंग’ फिल्म में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया भी अहम किरदार निभाया था। ‘वीरे दी वेडिंग’ रिलीज होने से पहले और बाद में काफी सुर्खियों में रही थी। जब इस फिल्म के प्रॉमोशन के दौरान करीना कपूर से पूछा गया कि उनकी अगली फिल्म कौन सी होगी तो उन्होंने कहा कि वह सही समय आने पर सभी को बता देंगी।
करीना के पास फिलहाल दो बड़े प्रोजेक्ट हैं। एक उनके पासे करण जौहर के होम प्रॉडक्शन की अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म है जबकि दूसरी शाहरुख खान स्टारर राकेश शर्मा की बायोपिक ‘सैल्यूट’ बताई जा रही है। बॉलीवुड हंगमा की एक रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से दावा किया गया है कि करीना को ‘सैल्यूट के लिए फाइनल कर लिया गया है और वह फिल्म में राकेश शर्मा की पत्नी मधु का किरदार निभाएंगी।गौरतलब है कि शाहरुख खान और करीना कपूर 2011 में रिलीज हुई फिल्म रा.वन में साथ नजर आए थे। रा.वन के बाद दोनों ने किसी फिल्म में एक साथ काम नहीं किया।
इस बायोपिक की सारी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और जल्द ही फिल्म फ्लोर पर जाएगी।
गौरतलब है कि शाहरुख पहले भी इस तरह की फिल्म कर चुके हैं। उन्होंने पहले फिल्म ‘स्वदेश’ में नासा के साइंटिस्ट का किरदार निभाया था। हालांकि, यह पहला मौका होगा जब किंग खान किसी एस्ट्रोनॉट की भूमिका में नजर आएंगे।
