secret superstar is an upcoming indian musical drama film writen and directed by advait chandan and produced by amir khan kiran rao the film features zaira wasim , mehar vij and amir khan in lead roles tells the story of a child who aspires to be a singer the film is scheduled for realease on diwali 2017
hindi
फिल्म सीक्रेट सुपर स्टार बॉलीवुड की आने वाली म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
मैहर विज , जायरा वसीम , राज अर्जुन , आमिर खान
दंगल के ब्लॉकबस्टर साबित होने के बाद आमिर खान इस साल एक और बड़ी फिल्म लेकर आ रहे है फिल्म का नाम सीक्रेट सुपर स्टार है इस फिल्म की कहानी एक छोटी बच्ची जो की एक सिंगर होती है इसके उप्पर आधारर्रित है जायरा वसीम ने मुख्य किरदार निभाया है
जायरा वसीम इस से पहले दंगल फिल्म में नजर आ चुकी है इस फिल्म में मैहर विज भी मुख्य किरदार में नजर आएँगी मैहर विज की बात की जाये तो साल 2016 में आई फिल्म तुम बिन 2 में नजर आई थी इस फिल्म में मैहर विज ने अपना किरदार निभाया था
इस फिल्म का डायरेक्शन अनुभव सिन्हा ने किया था और फिल्म को प्रोडूस किशोर कुमार , किशन कुमार और अनुभव सिन्हा ने किया था कुल 12 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 6 करोड़ से उप्पर का कलेक्शन किया था ज्यादा कलेक्शन न कर पाने से ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई
मैहर विज ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2005 में आई फिल्म लकी नो टाइम फॉर लव से की थी मैहर विज बजरंगी भाईजान , दिल विल प्यार व्यार , साया , द पीएड पाइपर , अरदास , जेसी फिल्मो में अपनी भूमिका निभा चुकी है इसके आलावा मैहर विज कीस देश में है मेरा दिल , ये है आशिकी , राम मिलाये जोड़ी जेसे टीवी धारावाहिक में भी नजर आ चुकी है
फिल्म सीक्रेट सुपर स्टार में राज अर्जुन ने जायरा वसीम के पिता का किरदार निभाया है राज अर्जुन इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म तुतक तुतक तूतिया में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन ऐ एल विजय ने किया था कुल 11 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 6 करोड़ से उप्पर का ही कलेक्शन किया था और फ्लॉप साबित हुई राज अर्जुन ब्लैक फ्राइडे , कालो , खप , शबरी , रोव्डी राठोर , और श्री जेसी फिल्मो में मुख्य भूमिका निभा चुके है
एक्टर आमिर खान ने साल 2016 दिसम्बर में दंगल फिल्म रीलिज किया था इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी धूम मचाई थी इस फिल्म का डायरेक्शन नितेश तिवारी ने किया था और फिल्म को प्रोडूस आमिर खान , किरण राव और सिद्धार्थ रॉय कपूर ने किया था
कुल 70 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रीलिज होने पर 700 करोड़ से भी उप्पर का भारी कलेक्शन किया और ब्लॉकबस्टर साबित हुई आमिर खान की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1973 में आई फिल्म यादो की बारात से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन नासिर हुसैन ने किया था आमिर खान बॉलीवुड की अब तक 50 से भी ज्यादा फिल्मो में अपनी मुख्य भूमिका निभा चुके है
फिल्म सीक्रेट सुपर स्टार के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन अद्वैत चन्दन ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस आमिर खान किरण राव ने किया है फिल्म की कहानी अद्वैत चन्दन ने लिखी है और म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है
अद्वैत चन्दन की सीक्रेट सुपर स्टार पहली फिल्म है इस फिल्म से ये डायरेक्टर बनने जा रहे है इस से पहले अद्वैत चन्दन साल 2010 में आई फिल्म धोबी घाट असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके है और फिल्म तारे ज़मीन पर असिस्टेंट प्रोडक्शन मेनेजर रह चुके है फिल्म सीक्रेट सुपर स्टार का पहला ट्रिजर रीलिज किया जा चूका है
ट्रिजर को काफी अच्छा बताया जा रहा है इस फिल्म के ट्रिजर में ये दिखाया गया है की इंसु नाम की एक बच्ची जो की संगीत और गायन की एक छोटी सी कलाकार होती से और वो पूरी दुनिया को अपना टेलेंट दिखाना चाहती है लेकिन उसके पापा को ये पसंद नहीं होता है इस फ़िल्म का ट्रिजर काफी अच्छा साबित हुआ है ट्रिजर में आमिर खान को कम जगह मिली है ये फिल्म 2017 अक्टूबर में रीलिज की जा सकती है तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने पर कितना कलेक्शन कर पाती है