ENGLISH
The new trailer of John Abraham’s comedy film Pagalpanti has been released. It is a multistarrer film and its first trailer was released shortly before. The trailer received mixed views from the audience. Now a new trailer of the film has also been released in which the comedy of John Abraham Arshad Warsi and Pulkit Samrat is seen.
It can be seen in the trailer of the film that there is plenty of action along with comedy in it. In the film, Arshad, John and Pulkit have done tremendous comedy on one side, on the other hand, Anil Kapoor and Saurabh Shukla have also played a role in the film. Anil Kapoor’s role looks very similar to the role of Welcome Movie in the film.
Many times actors in the film are repeating this dialogue not to mind too much. Its direct indication is towards the triple pair of the film. Actually, in the film, John Abraham , Arshad Warsi and Pulkit Samrat have been introduced as a person who uses less of mind and more of tongue. The actress will also be seen filming action sequences in the film.
The thing to see now will be what charisma this film of John Abraham shows. The film will be released on 22 November.
HINDI
जॉन अब्राहम की कॉमेडी फिल्म पागलपंती का नया ट्रेलर रिलीज किया गया है. ये एक मल्टीस्टारर फिल्म है और कुछ समय पहले ही इसका फर्स्ट ट्रेलर जारी किया गया था. ट्रेलर को दर्शकों से मिक्स्ड व्यूज मिले थे. अब फिल्म का नया ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है जिसमें जॉन अब्राहम अरशद वारसी और पुलकित सम्राट की कॉमेडी नजर आ रही है.
फिल्म के ट्रेलर में देखा जा सकता है कि इसमें कॉमेडी के साथ एक्शन भी भरपूर है. फिल्म में अरशद, जॉन और पुलकित ने जहां एक तरफ जबरदस्त कॉमेडी की है वहीं दूसरी तरफ अनिल कपूर और सौरभ शुक्ला ने भी फिल्म में धाकड़ रोल प्ले किया है. अनिल कपूर का रोल फिल्म में वेलकम मूवी के रोल से काफी मिलता-झुलता नजर आ रहा है.
फिल्म में कई दफा एक्टर्स ये डायलॉग दोहरा रहे हैं कि ज्यादा दिमाग ना लगाना. इसका सीधा इंडिकेशन फिल्म की तिगड़ी जोड़ी की तरफ है. दरअसल फिल्म में जॉन अब्राहम, अरशद वारसी और पुलकित सम्राट को ऐसे शख्स के तौर पर पेश किया गया है जो दिमाग का कम और जुबान का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं. फिल्म में एक्ट्रेस भी एक्शन सीक्वेंस फिल्माती नजर आएंगी.
देखने वाली बात ये होगी कि जॉन अब्राहम की ये फिल्म क्या करिश्मा दिखाती है. फिल्म 22 नवंबर को रिलीज की जाएगी.