English
The second trailer of Akshay Kumar and Vidya Vidya Balan’s upcoming film Mission Mangal has also been released. Like the previous trailer, the second trailer is also very powerful. In this new trailer, from a dream of the whole country to its completion and its path A 2 minute 10 second trailer is shown in the story of the struggle in Akshay Kumar and Vidya Balan’s mission of making the mission of Mars impossible.
This trailer of Mission Mangal has been posted by Akshay Kumar via tweet and has written, fall down 7 times, wake up for the eighth time, this is the story of never giving up, in this trailer, Akshay Kumar is seen as the head scientist of the mission. Talking about the previous trailer, it was released on July 18, the trailer was very powerful and this trailer was also liked by the fans of Akshay.
Talking about the story of the film Mission Mangal, it is the story of launching India’s first Mangalyaan, the film shows how scientists have overcome many personal difficulties and carried out ambitious missions like Mangalyaan through hard work through teamwork. Let’s achieve
The film Mission Mangal is directed by Jagan Shakti, produced by Akshay Kumar, R. Rather, Aruna Bhatia and Anil Naidu in the film Mission Mangal, besides Akshay Kumar, Vidya Balan, Sonakshi Sinha, Taapsee Pannu, Sharman Joshi and Sanjay Kapoor As actors will be seen in the main character, two trailers of this film have been released so far, which is very powerful, this film is on the occasion of Independence Day, 15 August this year. To be released in theaters
हिंदी
अक्षय कुमार और विद्या विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म Mission Mangal का दूसरा ट्रेलर भी भी रिलीज कर दिया गया है पिछले ट्रेलर की तरह दूसरा ट्रेलर भी बहुत दमदार है इस नये ट्रेलर में पूरे देश के एक सपने को देखने से लेकर उसके पूरा होने और उसके रास्ते में आए संघर्ष की कहानी को दिखाया गया है 2 मिनट 10 सेकेंड के ट्रेलर में अक्षय कुमार और विद्या बालन की मिशन मंगल के असंभव से संभव करने की स्प्रिट को दिखाया
Mission Mangal के इस ट्रेलर को अक्षय कुमार ने ट्वीट के जरिए पोस्ट किया है और लिखा है 7 बार नीचे गिरो, आठवीं बार उठो ये कहानी है कभी ना हार मानने की इस ट्रेलर में अक्षय कुमार मिशन के हेड साइंटिस्ट के किरदार में नजर आ रहे है पिछले ट्रेलर की बात की जाये तो ये 18 जुलाई को रिलीज किया गया था ट्रेलर बेहद ही दमदार था और इस ट्रेलर को अक्षय के फैंस ने पसंद भी किया था
फिल्म Mission Mangal की कहानी की बात की जाये तो ये भारत के पहले मंगलयान को लांच करने की कहानी है फ़िल्म में दिखाया गया है कि कैसे वैज्ञानिकों ने तमाम निजी मुश्किलों से जूझते हुए मंगलयान जैसे महत्वाकांक्षी मिशन को अंजाम दिया कड़ी मेहनत से टीम वर्क के ज़रिए लक्ष्य को हासिल करते हैं
फिल्म Mission Mangal का डायरेक्शन जगन शक्ति कर रहे है इस फिल्म को प्रोडूस अक्षय कुमार , आर बल्कि , अरुणा भाटिया और अनिल नायडू कर रहे है फिल्म Mission Mangal में अक्षय कुमार के अलावा विद्या बालन , सोनाक्षी सिन्हा , तापसी पन्नू , शरमन जोशी और संजय कपूर जैसे कलाकार मुख्य किरदार में नजर आएंगे इस फिल्म के अब तक दो ट्रेलर जारी किये जा चुके है जो की बेहद ही दमदार है ये फिल्म इसी साल 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी