ENGLISH
It will be a good year for Sara Ali Khan. Her much-anticipated film Love Aaj Kal will release in theatres on February 14 and now it has been revealed that she will star with Akshay Kumar and Dhanush in Atrangi Re.
The film is written by Himanshu Sharma. Like Love Aaj Kal, Atrangi Re will also release on Valentine’s Day but in 2021. The shooting of the film will start on March 1, 2020.
Previously, Sara has worked with Ranveer Singh in Rohit Shetty’s Simmba. She made her debut in 2018 with Kedarnath. She starred opposite Sushant Singh Rajput in the film.
Sara is starring opposite Kartik Aaryan in Love Aaj Kal. The two are currently busy with the promotions of the film.
HINDI
निर्देशक आनंद एल राय ने अपनी नई फिल्म की घोषणा कर दी है, जिसमें बॉलीवुड की सारा और कॉलीवुड के धनुष एक साथ नजर आने वाले हैं. इस अतरंगी कास्ट में अनोखा ट्विस्ट का तड़का लगाने के लिए अक्षय कुमार भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस नई फिल्म का टाइटल ‘अतरंगी रे’ होगा. ‘अतरंगी रे’ के जरिए धनुष फिल्म ‘रांझणा’ के बाद एक बार फिर निर्देशक आनंद एल राय के साथ काम करते हुए नजर आने वाले हैं. इस फिल्म का पहला लुक कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया है, जिसमें सारा अक्षय और धनुष साथ नजर आ रहे हैं.
दिलचस्प है कि सारा और धनुष के साथ नजर आने वाले अक्षय का इस फिल्म में कोई बड़ा नहीं बल्कि काफी छोटा रोल होने वाला है. हालांकि ये किरदार काफी अहम होगा जो इसकी कहानी को नया मोड देगा. इस कहानी की सबसे मजबूत कड़ी होने जा रही है इसका संगीत, जिसे एर आर रहमान देंगे. फिल्म का पहला म्यूजिकल टीजर भी आज ही सामने आया है.
