in

Sara Ali Khan roped in for Kannan Iyer’s next film

सारा अली खान कनन अय्यर की अगली फिल्म में आएगी।

ENGLISH

Bollywood actress Sara Ali Khan is currently basking in the success of her recently released ‘Simmba’, starring alongside Ranveer Singh which had a huge and successful run at the box office. Much has been speculated about the actress’ next venture. Rumours have been doing that the actress will be next paired with Kartik Aryan in Imtiaz Ali’s next romantic flick. If reports are to be believed, the film will be a sequel to Imtiaz’s 2009 film ‘Love Aaj Kal’ featuring Sara’s father Saif Ali Khan.

However, the latest reports have that the actress has been roped in to play the lead in Kannan Iyer’s next film. Iyer is the director of Emraan Hashmi starrer 2013 film ‘Ek Thi Daayan’. The movie did not fare well at the box office. However, the director is now making a comeback with a new story and has apparently locked in Sara Ali Khan.

Reports also suggest that the film is going to be a biopic and will be reportedly backed by Karan Johar. The film is most likely to go on floors in August 2019.

Sara made her Bollywood debut with ‘Kedarnath’ starring alongside Sushant Singh Rajput. The actress later made her second appearance on-screen with ‘Simmba’. The actress has gained immense appreciation for both her movies and has been equally praised by both the audience and the critics. The audience has been waiting for the actress to hit the silver screens again.

Sara will be playing heroine role. Sara is in a terrific form with continuous hits, she is currently talk of the town. With this pace, we can hope she will enter into the top league. She is getting great appreciation and praise from all sections of people especially the latest chartbuster in which she sizzled Aankh Maare just rocked entire Bollywood and made masses to go euphoric.

We just have to wait and see on whom the biopic is.

 

HINDI

सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान आजकल टॉक ऑफ़ द टाउन हैं। अपने डेब्यू ईयर में ही दो फिल्मों के साथ बॉलीवुड में कदम रखने वाली सारा को अब तीसरी फिल्म भी फिल्म गई है, जिसमें उनका दमदार रोल होगा।

ख़बर है कि सारा अली खान अब कन्नन अय्यर के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में काम करेंगी। कन्नन ने साल 2013 में एक थी डायन नाम की फिल्म बनाई थी। इस फिल्म में इमरान हाशमी लीड रोल में थे लेकिन असली कहानी एक चोटी वाली डायन की थी। हुमा खान , कोंकणा सेनशर्मा और कल्कि ने भी फिल्म में बड़ी भूमिका निभाई थी। कन्नन की ये फिल्म एक बायोपिक होगी लेकिन वो अभी कहानी को रिवील नहीं करना चाहते। फिल्म को करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन भी प्रोड्यूस करेगी। इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

सारा अली खान ने पिछले साल फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था और उनकी दूसरी फिल्म सिंबा भी उसी साल आई थी , जिसने 250 करोड़ का कलेक्शन किया है।

बॉलीवुड में सारा की तुलना जाह्नवी कपूर से की जाती है। माना जा रहा है कि इन दोनों के बीच फिल्मों को लेकर जबरदस्त टक्कर होने वाली है। जहां सारा को बॉलीवुड में डेब्यू करते ही बायोपिक फिल्म में काम करने का सुनहरा अवसर मिल गया, वहीं खबरों के मुताबिक जाह्नवी भी अपनी पहली फिल्म ‘धड़क’ के बाद अब एक बायोपिक फिल्म में काम कर रही हैं। अपनी इस फिल्म में जाह्नवी पहली भारतीय महिला पायलट गुंजन सक्सेना के किरदार में नज़र आने वाली हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सारा को ‘बागी 3’ के लिए भी साइन किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि बॉलीवुड में सारा अपनी काबिलियत और मेहनत से जल्द ही एक नया मुकाम हासिल कर लेंगी।

हालांकि ये फिल्म किस पर बेस्ड होगी औऱ किसकी कहानी इस फिल्म में दिखाई जाएगी ये अभी फाइनल नहीं हुआ है।

लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही इसकी घोषणा भी कर दी जाएगी। फिल्म इसी साल अगस्त से फ्लोर्स पर आ जाएगी। ऐसी खबरें आ रही हैं। ऐसे में सारा पहली बार किसी बायोपिक फिल्म में काम करेंगी। सारा करियर की शुरूआत में दो हिट फिल्में दे चुकी है। इसीलिए वो फिल्ममेकर्स की भी पहली पसंद बनी हुई हैं। बीते दिनों ही सारा फिल्म केदारनाथ से बॉलीवु़ड में एंट्री ले चुकी हैं। ये फिल्म हिट हुई थी। वहीं इसके बाद वो फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह के साथ नजर आई थी। ये फिल्म भी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। अब देखते हैं कि आने वाले दिनों सारा बॉलीवुड में क्या धमाल मचाती हैं।

Image result for कार्तिक आर्यन and sara ali khan movie poster

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Aankhen 2 back on track with Amitabh Bachchan and three blind men.

Madhuri Dixit Nene roped in for Ayushmann Khurrana’s wife Tahira Kashyap’s directorial debut