ENGLISH
Sapna Choudhary’s dance video is again rocking social media. In this video, she has done a bang dance on her superhit Haryanvi Song ‘Gaj Bhar Pani Le Chali’ and ‘Daroga Ji’. Sapna Choudhary has shared a dance video of Sapna Choudhary Dance Video from her fan page on Instagram. So far it has received thousands of views. This dance video of Sapna Chaudhary, who made a mark in Bhojpuri cinema (Bhojpuri), Punjabi movie (Punjabi) and Haryanvi (Haryanvi) films, is also making a lot of buzz.
Sapna Choudhary has done amazing dance steps in this video. There was a huge crowd of fans watching her dance performance. Anyway, Sapna Chaudhary’s dance videos are popular on social media. His dance video is also being liked by fans. Recently, Sapna Chaudhary’s new Haryanvi song ‘Sulfa Sarrar Tha Gaya’ was released. This song was a big hit on YouTube.
Sapna Choudhary started her career with an orchestra team from Haryana. He started his career by becoming a part of the team with Ragani artists. Sapna Chaudhary used to participate in ragani programs in Haryana and adjoining states along with ragani parties. After that he started doing stage dance then did not look back. Sapna Chaudhary has also been a part of ‘Bigg Boss 11’. Not only this, he has also spread his dance in many Bollywood films.
HINDI
सपना चौधरी का फिर से एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में उन्होने अपने सुपरहिट हरियाणवी सॉन्ग ‘गज भर पानी ले चाली’ और ‘दारोगा जी’ पर धमाकेदार डांस किया है. सपना चौधरी सपना चौधरी के डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर उनके फैन पेज से शेयर किया है. अभी तक इसे हजारों व्यूज मिल चुके हैं. भोजपुरी सिनेमा, पंजाबी मूवी और हरियाणवी फिल्मों में धमाल मचाने वाली सपना चौधरी का यह डांस वीडियो भी खूब धूम मचा रहा है.
सपना चौधरी ने इस वीडियो में कमाल के डांस स्टेप्स किए हैं. उनके डांस परफॉर्मेंस को देखने फैन्स की भारी भीड़ जुटी हुई थी. वैसे भी सपना चौधरी के डांस वीडियो सोशल पर आते ही छा जाते हैं. उनका यह डांस वीडियो भी फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. हाल ही में सपना चौधरी का नया हरियाणवी सॉन्ग ‘सुल्फा सररार ठा गया’रिलीज हुआ था. इस गाने ने यूट्यूब पर जमकर धमाल मचाया था.
सपना चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के एक ऑर्केस्ट्रा टीम के साथ की थी. उन्होंने करियर की शुरुआत रागनी कलाकारों के साथ टीम का हिस्सा बनकर की थ . सपना चौधरी शुरुआत में हरियाणा और आस पास के राज्यों में रागनी प्रोग्रामो में रागनी पार्टियों के साथ हिस्सा लेती थी. उसके बाद उन्होंने स्टेज डांस करना शुरू किया फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. सपना चौधरी ‘बिग बॉस 11’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इतनी ही नहीं बॉलीवुड की कई फिल्मों में भी उन्होंने अपने डांस का जलवा बिखेरा है.
https://www.instagram.com/p/B6KRaNdpqSU/?utm_source=ig_web_copy_link