kadvi hawa
in

छोटे गावो में सूखे की वजह से मौते हो रही है , इस पर आधारित है संजय मिश्रा की अगली फिल्म | Sanjay Mishra’s upcoming film Kadvi Hawa trailer released !

English

Kadvi Hawa is an upcoming 2017 Bollywood drama  film, directed by Nila Madhab Panda, and produced by Dirshyam Films, Akshay Parija and Nila Madhab Panda. The film is based on climate change. Kadvi Hawa is set to release on 24 November 2017.

हिंदी

फिल्म कडवी हवा बॉलीवुड की अआनी वाली ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है-

संजय मिश्रा , रणवीर शोरे , टिल्लोतामा शोमे , भूपेश सिंह , एकता सावंत

फिल्म कडवी हवा में संजय मिश्रा मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आयेगे संजय मिश्रा को आखरी बार साल 2017 में आई फिल्म गोलमाल अगेन में देखा गया था इस फिल्म का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया था इस फिल्म ने अब तक 271 का कुल कारोबार किया है संजय मिश्रा ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 1995 में आई फिल्म ओह ! डार्लिंग ! येह है इंडिया!  से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन केतन मेहता  ने किया था  इस फिल्म ने रिलीज़ होने पर 2 करोड़ का कुल कारोबार किया संजय मिश्रा गोलमाल, बॉस , किक और दिलवाले  जैसी फिल्म से चर्चित रह चुके है और इसके अलावा वह कई टी वी शोज में भी नज़र आ चुके है

kadvi hawa

फिल्म कडवी हवा में रणवीर शोरे भी  मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आयेगे रणवीर शोरे को आखरी बार साल 2017 में आई फिल्म अ डेथ इन दा गंज में देखा गया था इस फिल्म का डायरेक्शन कोंकणा सेन शर्मा ने किया था रणवीर शोरे ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2002 में आई फिल्म एक छोटी सी लव स्टोरी से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन शशिलाल नायर ने किया था रणवीर शोरे सिंह इस किंग, भेजा फ्राई , तितली जैसी फिल्मो से चर्चित रहे चुके है और इसके अलावा वह कई सीरियल और रियलिटी शोज में भी नज़र आ चुके है

फिल्म कडवी हवा में टिल्लोतामा शोमे भी  मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आयेगेटिल्लोतामा शोमे को आखरी बार साल 2017 में आई फिल्म हिंदी मीडियम में देखा गया था इस फिल्म का डायरेक्शन साकेत चौधरी ने किया था इस फिल्म ने रिलीज़ होने पर 100 करोड से भी उप्पर का कारोबार किया टिल्लोतामा शोमे ने अपने फ़िल्मी करिएर की शुरुआत साल 2001 में आई फिल्म मानसून वेडिंग से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन मीरा नायर ने किया था टिल्लोतामा शोमे ने बुधिया सिंह , अ डेथ इन दा गंज , सोल्ड जैसी फिल्मो में अहम किरदार निभाया है

kadvi hawa

फिल्म कडवी हवा में भूपेश सिंह , एकता सावंत भी अहम किरदारों में नज़र आयेगे

फिल्म कडवी हवा का डायरेक्शन नीला मद्हब पंडा ने किया है वही इस फिल्म को प्रोडूस मनीष मुद्रा अक्षय कुमार पारिजा , नीला मद्हब पंडा ने किया है और इस फिल्म की कहानी नितिन दीक्षित ने लिखी है फिल्म के डायरेक्टर नीला मद्हब पंडा  की बात की जाए तो इन्होने आई एम कलाम , जलपरी,  बबलू हैप्पी है जैसी फिल्म का डायरेक्शन किया है फिल्म आई एम कलाम  के लिए इनको नेशनल अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चूका है फिल्म कडवी हवा का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज़ हो चूका है और यह लोगो को खूब पसंद आ रहा है इस फिल्म की रिलीज़ डेट 24 नवम्बर 2017 रखी गयी है तो अब देखना यह है की फिल्म कडवी हवा बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है और कितने लोगो को पसंद आती है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Shoot The Piano Player

फिल्म शूट दा पियानो प्लेयर है आयुष्मान खुराना की अगली फिल्म | Ayushmann Khurrana upcoming film Shoot The Piano Player

tiger zinda hai

सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है का एक्शन पैक्ड ट्रेलर हुआ रिलीज़ | Salman Khan’s Action Packed Film Tiger Zinda Hai Trailer Release