English
Bhoomi Is An Upcoming Indian Action Film Directed And Co Produced By Omung Kumar It Will Star Sanjay Dutt Aditi Rao Hydari And Sidhant Gupta
हिंदी
फिल्म भुमी बॉलीवुड की आने वाली एक्शन फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
संजय दत्त , अदिति राव ह्य्दरी , सिधांत गुप्ता
2 साल का ब्रेक लेने के बाद संजय दत्त फिल्म भुमी में मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे फिल्म भुमी की कहानी पिता और बेटी के इमोशन के उप्पर आधारित है संजय दत्त इस से पहले साल 2014 में आई फिल्म पीके में नजर आ चुके है इस फिल्म में संजय दत्त ने एक राजस्थानी बेंड मास्टर का मुख्य किरदार निभाया था इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया था और फिल्म को प्रोडूस विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी ने किया था कुल 85 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 700 करोड़ सुपर हिट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था
संजय दत्त की बात की जाये तो इन्हें बॉलीवुड में बाबा के नाम से जाना जाता है इनके पिता सुनील दत्त हिंदी फिल्मो के जाने माने कलाकार रह चुके है संजय दत्त ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1981 में आई फिल्म रॉकी से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन सुनील दत्त इनके पिता ने किया था और फिल्म को प्रोडूस अमरजीत ने किया था साल 2003 में आई फिल्म मुन्ना भाई एम बी बी एस से संजय दत्त को बॉलीवुड में एक अलग ही पहचान मिली ये एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया था और फिल्म को प्रोडूस विधु विनोद चोपड़ा ने किया था कुल 10 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 130 करोड़ से भी उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और सुपर हिट साबित हुई
2006 इस फिल्म का दूसरा भाग लगे रहो मुन्ना भाई में भी संजय दत्त ने मुख्य किरदार निभाया था इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया था और फिल्म को प्रोडूस विधु विनोद चोपड़ा ने किया था कुल 42 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 100 करोड़ से भी उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था संजय दत्त ने बॉलीवुड की 120 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है इसके आलावा कई फिल्मो में वे मेहमान की भूमिका में नजर आ चुके है
अदिति राव ह्य्दरी ने भी फिल्म भुमी में मुख्य किरदार निभाया है अदिति राव ह्य्दरी इस से पहले फिल्म द लीजेंड ऑफ़ माइकल मिश्रा में नजर आ चुकी है इस फिल्म में अदिति राव ह्य्दरी अरशद वारसी के साथ मुख्य भूमिका में नजर आइ थी इस फिल्म का डायरेक्शन मनीष झा ने किया था और फिल्म को प्रोडूस किशोर अरोड़ा ने किया था
अदिति राव ह्य्दरी की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म प्रजपथी से की थी अदिति राव ह्य्दरी ने बॉलीवुड में साल 2008 में आई फिल्म देल्ही 6 से एंट्री की इस फिल्म का डायरेक्शन राकेश ओमप्रकाश महरा ने किया था अदिति राव ह्य्दरी ने बॉलीवुड 10 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है इसके आलावा इन्होने तमिल फिल्मो में भी काम किया है
सिधांत गुप्ता ने भी फिल्म भुमी में मुख्य किरदार निभाया है सिधांत गुप्ता की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2015 आई फिल्म बदमाशिया से की थी इस फिल्म में सिधांत गुप्ता ने मुख्य किरदार निभाया था ये एक रोमांटिक कोमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अमित खन्ना ने किया था और फिल्म को प्रोडूस विजय गुट्टे ने किया था फिल्म भुमी सिधांत गुप्ता की बॉलीवुड की दूसरी फिल्म है इसके आलावा सिधांत गुप्ता टीवी सीरियल टशन ऐ इशक और झलक दिखला जा 9 में नजर आ चुके है
फिल्म भुमी के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फ़िल्म का डायरेक्शन ओमंग कुमार ने किया है वही इस फिल्म को प्रोडूस बुशन कुमार ने किया है डायरेक्टर ओमंग कुमार की बात की जाये तो इन्होने साल 2014 में आई फिल्म मैरी कोम का डायरेक्शन किया था ये फिल्म एक बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स फिल्म थी कुल 15 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 100 करोड़ से भी ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और सुपर हिट साबित हुई इसके बाद ओमंग कुमार ने साल 2016 सरबजीत का डायरेक्शन किया था इस फिल्म में ऐश्वर्या रॉय और रणदीप हुड्डा ने मुख्य किरदार निभाया था कुल 15 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 40 करोड़ से भी ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया ओमंग कुमार इसके अलावा बॉलीवुड की कई फिल्मो का आर्ट डायरेक्शन भी कर चुके है फिल्म का पहला लुक सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है फिल्म भुमी 4 अगस्त 2017 को सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है