English
Saheb, Biwi Aur Gangster 3 The Third Instalment In Tigmanshu Dhulia s Popular Series Of Films Saheb, Biwi Aur Gangster 2011 The Movie Was Scheduled To Go On Floors In August But Somehow Started With Slight Delay Sanjay Dutt Is Going Play The Gangster In The Third Part Of The Franchise
हिंदी
फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 बॉलीवुड की आने वाली थ्रिलर ड्रामा फिल्म है ये साल 2011 में आई फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर का तीसरा इंस्टालमेंट है
हाल ही में कुछ दिनों पहले साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 अनोउंस कर दी गई है इस फिल्म में इस बार संजय दत्त मुख्य किरदार में नजर आयेंगे सूत्रों के मुताबिक पता चल पाया है की संजय दत्त इस फिल्म में एक गैंगस्टर का किरदार निभाते नजर आयेंगे संजय दत्त इस से पहले हाल ही मे रीलिज हुई फिल्म भुमी में नजर आये है ये एक्शन थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म का डायरेक्शन ओमुंग कुमार ने किया है और इस फिल्म ने अब तक 14 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है संजय दत्त बॉलीवुड की जानी माने कलाकारो में से एक है इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1981 में आई फिल्म रॉकी से की थी ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन सुनील दत्त ने किया था संजय दत्त ने अब तक 44 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 में इस बार एक नया चेहरा सोहा अली खान का भी देखने को मिलेगा सोहा अली खान इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म घायल वन्स अगेन में नजर आई थी ये इंडियन एक्शन ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन सनी देओल ने किया था कुल 20 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 60 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था सोहा अली खान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2004 में आई फिल्म दिल मांगे मोर से की थी ये इंडियन रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अनंत महादेवन ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 8 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था सोहा अली खान ने अब तक 25 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन टिगमंशु धुलिया ने किया है टिगमंशु धुलिया ने इस से पहले साल 2013 में आई फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स का डायरेक्शन किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 21 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था टिगमंशु धुलिया ने इस के अलावा साल 2013 में आई फिल्म बुलेट रजा का भी डायरेक्शन किया था फिल्म साहेब बीवी और गैंगस्टर 3 की रीलिज डेट अभी सामने नहीं आई है अब देखना ये है की ये फिल्म सिनेमाघरों में रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है