English
Bhoomi Is An Upcoming Indian Film Directed And Co Produced By Omung Kumar It Will Star Sanjay Dutt Aditi Rao Hydari And Sidhant Gupta The Film Is Scheduled To Release On September 22. 2017
हिंदी
फिल्म भुमी बॉलीवुड की आने वाली हिंदी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
संजय दत्त , अदिति राव ह्य्दरी , शरद केलकर , सिधांत गुप्ता , सनी लियॉन आइटम नंबर
फिल्म भुमी का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है इस फिल्म की कहानी की बात की जाये तो संजय दत्त ने इस फिल्म में अरुण का मुख्य किरदार निभाया है जो की अदिति राव ह्य्दरी भुमी के पिता होते है भुमी अपने पिता अरुण से पूछती है की एक बेटी का ससुराल होता है मायका भी होता है लेकिन उसका घर कोनसा होता है इस फिल्म में शरद केलकर एक नेगेटिव किरदार निभाया है फिल्म में संजय दत्त और शरद केलकर की एक्शन से भरपूर फाइट भी बताई गई है फिल्म की कहानी में हलकी फुलकी कॉमेडी भी नजर आएगी लेकिन इस फिल्म में ज्यादातर इमोशन सीन पर ज्यादा जोर डाला गया है सिधांत गुप्ता का किरदार फिल्म में भुमी के प्रेमी के रूप में दिखाया गया है भुमी के साथ कुछ गलत हो जाता है जिस से भुमी पूरे मोहल्ले में बदनाम हो जाती है इस कारन भुमी के पिता अरुण कानून का सहारा भी लेते है लेकिन इससे अरुण को ज्यादा मदद नहीं मिल पाती और फिर उसके बाद अरुण भुमी के गुन्हेगारो को सजा देने की ठानता है
फिल्म भुमी के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन ओमुंग कुमार ने किया है फिल्म को प्रोडूस बुशन कुमार , संदीप सिंह और ओमुंग कुमार ने किया है इस फिल्म की कहानी संदीप सिंह ने लिखी है डायरेक्टर ओमुंग कुमार की बात की जाये तो इस से पहले इन्होने मेरी कोम और सरबजीत जेसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है ओमुंग कुमार ने इसके अलावा 13 बॉलीवुड फिल्मो का आर्ट डायरेक्शन किया है फिल्म भुमी का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ट्रेलर काफी जबरदस्त एक्शन से भरपूर नजर आ रहा है ये फिल्म 22 सितम्बर 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितने झंडे गाडती है