Tubelight is an upcoming Indian historical war drama film written, and directed by Kabir Khan.
The most anticipated film of the year ‘Tubelight’ is going to be Salman Khan ‘s pre-Eid gift to his fans as the historical war drama is slated for a June 23 release.
The film is produced by Salman Khan and Kabir Khan
Tubelight (2017) Bollywood Movie
Genre:- Drama
Release Date:- EID, 2017
Story/Writer by:- Kabir Khan
Directed by:- Kabir Khan
Producer by:- Salman Khan
Budget: 155 Crore
Hindi
ट्यूबलाइट फिल्म बॉलीवुड की भारतीय इतिहास वार ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
सलमान खान , शाहरुख़ खान , सोहिल खान , जू जू , ओम पूरी , शत्रुघ्न सिन्हा पारस अरोरा , तुषार त्यागी , रघुवीर यादव , साहिल महता , मोहम्मद जीशान आयूब , यश पाल शर्मा
ये फिल्म 1962 सीनों भारतीय युद्ध पर आधारित है इस फिल्म में सलमान खान ने मुख्य किरदार निभाया है फिल्म ट्यूबलाइट में वे आर्मी अफसर की भूमिका निभा रहे है सलमान खान इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म सुलतान में नजर आये थे ये फिल्म भारतीय रेसलर सुलतान के उप्पर रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा बायोपिक फिल्म थी
इस फिल्म में सलमान खान और अनुष्का शर्मा ने मुख्य किरदार निभाया था इस फिल्म का डायरेक्शन अली अब्बास जफ़र ने किया था वही इस फिल्म को प्रोडूस आदित्य चोपड़ा ने किया था कुल 70 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से भी उप्पर का धमाकेदार कलेक्शन कीया और बॉलीवुड में सुपर हिट साबित हुई सलमान खान ने ट्यूबलाइट से पहले कबीर खान बजरंगी भाईजान और एक था टाइगर जेसी सुपर हिट फिल्मो में महत्वपूर्ण किरदार निभाया है
लम्बे समय के बाद सलमान खान के छोटे भाई सोहिल खान फिल्म ट्यूबलाइट में किरदार निभाते नजर आयेंगे साल 2010 आई फिल्म वीर में सोहिल खान आखरी बार अपना किरदार निभाते नजर आये थे
एक्टरेस जू जू की बात की जाये तो ये चाइनीज फिल्मो की जानी मानी एक्टरेस और सिंगर है फिल्म ट्यूबलाइट में जू जू . सलमान खान के साथ मुख्य किरदार निभाती नजर आएँगी ट्यूबलाइट फिल्म जू जू की पहली बॉलीवुड फिल्म है जू जू चाइनीज फिल्मो में शंघाई कालिंग , क्लाउड एटलस , लास्ट फाइट , जेसी कई चाइनीज फिल्मो में काम कर चुकी है
बॉलीवुड की हिंदी फिल्मो के नायब सितारे ओम पूरी को फिल्म ट्यूबलाइट में आखरी बार देखा जायेगा इस फिल्म में ओम पूरी ने मुख्य किरदार निभाया है हाल ही में रीलिज हुई फिल्म गाजी अटैक में ओम पूरी ने इंडियन नेवी के एडमिरल की मुख्य भूमिका निभाई थी ओम पूरी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म चोर चोर छुप जा से की थी ओम पूरी ने बॉलीवुड में अब तक 130 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है इन सब के आलावा ओम पूरी ने हॉलीवुड और मराठी फिल्मो में भी काम किया था
लम्बे समय के बाद बॉलीवुड के जाने माने सितारे शत्रुघ्न सिन्हा भी फिल्म ट्यूबलाइट में नजर आयेंगे साल 2010 में आई राम गोपाल वर्मा की रक्तचरित्र फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा को आखरी बार फिल्म में देखा गया था शत्रुघ्न सिन्हा ने पुराने दौर की सुपर हिट फिल्मो में बेजोड़ भूमिका निभाई है लम्बे समय के बाद दर्शको को फिल्म ट्यूबलाइट में शत्रुघ्न सिन्हा का किरदार देखने को मिलेगा
रघुवीर यादव ने भी फिल्म ट्यूबलाइट में अपना किरदार निभाया है रघुवीर का फिल्म में होने का मतलब फिल्म में हलकी फुलकी कोमेडी का होना है
फिल्म ट्यूबलाइट मोहम्मद जीशान अयूब ने भी किरदार निभाया है हाल ही में रीलिज हुई फिल्म रईस में जीशान ने शाहरुख खान के साथ मुख्य किरदार निभाया था
फिल्म ट्यूबलाइट में यशपाल शर्मा ने अपना किरदार निभाया है वे रावडी राठोड जेसी कई फिल्मो में अपनी भूमिका निभा चुके है
अब बात की जाये इस फिल्म के डायरेक्टर की तो फिल्म ट्यूबलाइट का डायरेक्शन कबीर खान ने किया है वही फिल्म को प्रोडूस खुद सलमान खान ने किया है फिल्म ट्यूबलाइट की कहानी कबीर खान ने लिखी है कबीर खान इस से पहले सलमान खान के बजरंगी भाईजान और एक था टाइगर जेसी फिल्मे बना चुके है साक 2012 आई फिल्म एक था टाइगर का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था इस फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ ने मुख्य किरदार निभाया था
इस फिल्म को बनाने में कुल लागत 70 करोड़ से उप्पर आई थी और फिल्म में रीलिज होने पर 300 करोड़ से भी उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और सुपर हिट साबित हुई साल 2016 में आई फिल्म बजरंगी भाईजान का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था इस फिल्म में सलमान खान और करीना कपूर खान ने मुख्य किरदार निभाया था
कुल 90 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 600 करोड़ से भी उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और सफल रही इनके आलावा कबीर फैंटम , न्यू यॉर्क और काबुल एक्सप्रेस जेसी फिल्मो का डायरेक्शन कर चुके है ट्यूबलाइट फिल्म सलमान के साथ कबीर की तीसरी फिल्म है इस फिल्म का म्यूजिक प्रीतम ने दिया है
फिल्म ट्यूबलाइट 26 जून 2017 को सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी ट्यूबलाइट फिल्म को बनाने में कुल लागत 100 करोड़ से भी उप्पर आई है तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है