in

2018 की ईद पर धमाल मचाने आ रही है सलमान खान की फिल्म रेस 3 | Salman Khan first look release from film Race 3

English

Race 3 is an upcoming Indian Hindi-language film directed by Remo D’Souza and produced under Tips FIlms & Salman Khan films . It is the sequel to the 2013 film Race 2 and the third installment of the Race film series.

हिंदी

फिल्म रेस 2 बॉलीवुड की आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है –

सलमान खान, बॉबी देओल , जैकलीन फर्नांडेज़ , साकिब सलीम , पूजा हगडे, डैजी शाह , फ्रेडी दारूवाला, अमृता पूरी

फिल्म रेस 3 का पहला लुक सोशल मीडिया पर रिलीज़ किया जा चूका है इस में सिर्फ सलमान खान ही दिखाई दे रहे है फिल्म रेस 3 में सलमान खान मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र सलमान खान को आखरी बार साल 2017 में आई फिल्म ट्यूबलाइट में नजर आये थे ये हिंदी पीरियड वार ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था कुल 100 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 223 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और हिट साबित हुई सलमान खान ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1988 में आई फिल्म बीवी हो तो ऐसी से की थी ये बॉलीवुड हिंदी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन जे के बिहारी ने किया था सलमान खान ने अब तक 100 से भी ज्यादा बॉलीवुड की फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और सुल्तान , बजरंगी भाई जान , किक , दबंग तेरे नाम , जेसी कई फिल्मो से चर्चित है

 

फिल्म रेस 3 में बॉबी देओल भी मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आयेगे बोबी देओल को आखरी बार साल 2017 में आई फिल्म पोस्टर बॉयज में देखा गया था इस फिल्म का डायरेक्शन श्रेयस तलपडे ने किया था इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 18 का कुल कारोबार किया बोबी देओल ने मुख्य किरदार निभाते हुए अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल साल 1995 में आई फिल्म बरसात से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार संतोषी ने किया था और फिल्म को प्रोडूस धर्मेन्द्र ने किया था कुल 17 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 40 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था बोबी देओल ने अब तक बॉलीवुड की 40 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना मुख्य किरदार निभाया है

फिल्म रेस 3 में जैकलिन फर्नांडेज़ भी मुख्य किरदार में नजर आएगी जैकलिन फर्नांडेज़ को आखरी बार साल 2017 में आई फिल्म जुड़वा 2 नजर आई थी ये एक्शन कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन डेविड धवन ने किया था कुल 50 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से भी उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया जैकलिन फर्नांडेज़ ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2009 में आई फिल्म अलादीन से की थी ये हिंदी फंतासी एडवेंचर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन सुजोय घोष ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 13 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था जैकलिन फर्नांडेज़ ने अब तक 17 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और किक , रॉय , हाउसफुल 2 रेस 2 , डिशूम जेसी फिल्मो से चर्चित है

 

फिल्म रेस 3 में साकिब सलीम भी मुख्य किरदार निभाते हुए नज़र आयेगे साकिब सलीम को आखरी बार साल 2017 में आई फिल्म दोबारा: सी योर ईविल में देखा गया था इस फिल्म का डायरेक्शन प्रवाल रमण ने किया था साकिब सलीम ने अप्नेव फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 में आई फिल्म मुझसे फ्रेंडशिप करोगे से की थी नुपुर असताना के डायरेक्शन में बही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 31 करोड का कारोबार किया साकिब सलीम ने अब तक 6 बॉलीवुड फिल्मो में काम किया है साकिब सलीम बॉम्बे टाकिज , हवा हवाई , डिशूम जैसी फिल्मो से चर्चित है

फिल्म रेस 3 में पूजा हगडे, डैजी शाह , फ्रेडी दारूवाला, अमृता पूरी भी अहम किरदारो में नजार आयेगे

 

फिल्म रेस 3 के डायरेक्शन रेमो डिसूजा ने किया है वही इस फिल्म को प्रोडूस रमेश तोरानी और सलमान खान ने किया है और इस फिल्म की कहानी शिराज़ अहमद ने लिखी है फिल्म रेस 3 के डायरेक्टर रेमो डिसूजा की बात की जाए तो इन्होने ए बी सि डी , अ फ्लाइंग जट, फालतू जैसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म रेस 3 बॉलीवुड की हिट सीरीज रेस का तीसरा पार्ट है फिल्म रेस 3 2018 की ईद पर रिलीज़ की जायेगी इस दिन अनिल कपूर की फिल्म फन्ने खान भी रिलीज़ हो रही है तो अब देखना दिन्चस्प होगा की इन दोनों में से कौन सी फिल्म लोगो को पसंद आती है और कौनसी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Sandeep Aur Pinky Faraar

इश्कज़दे के बाद ये होगी अर्जुन कपूर और परिणीती चोपड़ा की अगली फिल्म | Arjun Kapoor & Parineeti Chopra’s starr film Sandeep Aur Pinky Faraar first look released!

फिल्म पंचलैट है बिजेंद्र काला की अगली फिल्म | Brijendra Kala’s upcoming film Panchlait is ready to release