English
Kaalakaandi Is An Upcoming 2017 Indian Drama Film Starring Saif Ali Khan The Film Is Directed And Written By Akshat Verma And Is Produced By Rohit Khattar And Ashi Dua It Will Be Released On 8 September 2017
हिंदी
फिल्म कालाकांडी बॉलीवुड की आने वाली इंडियन ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
सैफ अली खान , अक्षय ओबेरॉय , सोभिता धुलिपला , अम्यरा दस्तूर , कुनाल रॉय कपूर
फिल्म कालाकांडी में सैफ अली खान मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे सैफ अली खान इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म रंगून में नजर आये थे ये हिंदी ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल भरद्वाज ने किया था कुल 80 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 41 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था लेकिन ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई सैफ अली खान की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1993 में आई फिल्म परमपरा से की थी ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन यश चोपड़ा ने किया था सैफ अली खान ने अब तक बॉलीवुड की 60 से ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और रेस , ता रा रम पम , ओमकारा , सलाम नमस्ते और परिणीता जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म कालाकांडी में अक्षय ओबेरॉय भी मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे अक्षय ओबेरॉय इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म फितूर में नजर आये थे ये रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक कपूर ने किया था कुल 70 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 19 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया लेकिन ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई अक्षय ओबेरॉय ने अब तक 6 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और इसी लाइफ में और पिज़्ज़ा जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म कालाकांडी में सोभिता धुलिपला भी मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी सोभिता धुलिपला इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म रमण राघव में नजर आई थी ये थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग कश्यप ने किया था सोभिता धुलिपला की ये डेब्यू फिल्म थी अब दूसरी बार फिल्म कालाकांदी में सोभिता धुलिपला किरदार निभाती नजर आएगी
फिल्म कालाकांडी में अम्यरा दस्तूर भी मुख्य किरदार में नजर आएगी अम्यरा दस्तूर इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म कुंग फु योगा में नजर आई थी ये एक्शन एडवेंचर कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन स्टैनले टोंग ने किया था इस फिल्म ने रीलिज होने पर 25 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था अम्यरा दस्तूर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2013 में आई फिल्म इस्सक से की थी ये रोमांटिक फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन मनीष तिवारी ने किया था अम्यरा दस्तूर ने इसके अलावा बॉलीवुड फिल्म mr. x में भी अपना किरदार निभाया था और कई तमिल फिल्मो में भी काम कर चुकी है
फिल्म कालाकांडी में कुनाल रॉय कपूर भी अपना किरदार निभाते नजर आयेंगे कुनाल रॉय कपूर इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म अजहर में नजर आये थे ये स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन टोनी डी सुजा ने किया था कुल 35 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 56 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था कुनाल रॉय कपूर ने अब तक 9 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और देल्ही बेल्ली , नौटंकी साला जेसी फिल्मो से चर्चित है इसके आलावा कुनाल रॉय कपूर ने कई टीवी सीरियल भी किये है
https://www.youtube.com/watch?v=XH2vPgekW2k&spfreload=10
फिल्म कालाकांडी के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन अक्षत वर्मा ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस रोहित खट्टर और अशी दुआ ने किया है इस फिल्म की कहानी अक्षत वर्मा ने लिखी है डायरेक्टर अक्षत वर्मा की बात की जाये तो अक्षत वर्मा ने इस से पहले किसी फिल्म का डायरेक्शन नही किया है अक्षत वर्मा फिल्म कालाकांडी से डायरेक्टर बनने जा रहे है ये इनकी पहली फिल्म है इस फिल्म का पहला टीज़र सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 8 सितम्बर 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है