ENGLISH
Saif Ali Khan, Tabu and Pooja Bedi’s daughter Alia Furniturewala’s Bollywood debut film Jawani Jaanman has another funny poster revealed. Along with the poster, information has been shared about when the trailer of this film will be released.
Alia Furniturewala and Saif Ali Khan can be seen in this new poster. In the poster, Saif Ali Khan is seen in a bath gown. Alia has a fan in her hand which she turns to Saif Ali Khan. Saif Ali Khan’s bath gown is blown by the fan wind, which he is trying to handle. Along with this funny poster, the trailer of the film has also been revealed. The trailer will also be known after the release of the trailer on 9th.
Alia will be seen in the role of Saif Ali Khan’s daughter in the film. According to the information, Tabu will be seen in an important role in the film. Recently the film’s teaser was released, in which Saif Ali Khan calls himself Sher. In the teaser, Saif Ali Khan says – The lion is the king as long as he remains alone. He is then also shown Ole Ole Song in the teaser, which has been recreated in the film. Despite playing the father’s role in the film, Saif was also seen romancing a lot in the teaser.

HINDI
बॉलीवुड में अलग-अलग किरदारों से लोगों का दिल जीतने वाले एक्टर सैफ अली खान जल्द ही लोगों को फिर अपने अभिनय से लोगों को दीवाना बनाने वाले हैं. इस महीने की आखिरी तारीख यानी 31 जनवरी को सैफ अली खान की फिल्म ‘जवानी जानेमन’ रिलीज होने जा रही है. हाल ही में फिल्मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर रिलीज किया है, जिसको देखकर शायद ही आपकी हंसी रुक सके. फिल्म के नितिन कक्कड़ डायरेक्ट किया है. पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म को ट्रेलर कल यानि 9 जनवरी को रिलीज होगा.
‘जवानी जानेमन’ नए पोस्टर में आलिया फर्नीचरवाला और सैफ अली खान को देख जा सकता है. पोस्टर में सैफ अली खान बाथ गाउन में दिख रहे हैं. आलिया के हाथ में फैन है जिसे वह सैफ अली खान की तरफ कर देती है. पंखे की हवा से सैफ अली खान का बाथ गाउन हवा से उड़ा दिख रहा है, जिसे वह संभालने की कोशिश कर रहे हैं. इस फनी पोस्टर के साथ ही फिल्म के ट्रेलर का भी खुलासा हो गया है.
फिल्म में सैफ अली खान के साथ तब्बू, आलिया, चंकी पांडे, कुब्रा सैत और रमीत संधु अहम किरदार में नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसको लोगों ने काफी पसंद किया था. टीजर में ओले ओले सॉन्ग भी दिखाया गया. इस गाने को फिल्म में रिक्रिएट किया गया है. फिल्म में पिता का किरदार निभाने के बावजूद सैफ टीजर में काफी रोमांस करते भी नजर आए.
फिलहाल सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ से सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन फिल्ममेकर्स ने इसकी डेट बदलकर 31 जनवरी कर दी थी.
