English
Chef Is An Upcoming Hindi Film Directed By Raja Krishna Menon It Features Saif Ali Khan And Padmapriya In The Lead Roles It Is An Official Remake Of American Film Chef 2014 The Release Date Has Been Updated To 6 October 2017
हिंदी
शेफ बॉलीवुड की आने वाली हिंदी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
सैफ अली खान , पद्मप्रिया , धनिश कार्तिक , दिनेश प्रभाकर , सचिन काम्बले
रंगून के बाद सैफ अली खान एक बार फिर से आने वाली फिल्म शेफ में नजर आयेंगे सैफ अली खान इस से पहले हाल ही में रीलिज हुई फिल्म रंगून में मुख्य किरदार निभाते नजर आये थे ये एक हिंदी ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल भरद्वाज ने किया था और फिल्म को प्रोडूस साजिद नदिअद्वाला और विशाल भरद्वाज ने किया था कुल 80 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 41 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था ज्यादा कलेक्शन न कर पाने के कारण ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई सैफ अली खान की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1993 में आई फिल्म परंपरा से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन यश चोपड़ा ने किया था और फिल्म को प्रोडूस फ़िरोज़ ऐ नदिअद्वाला ने किया था सैफ अली खान अब तक 60 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभा चुके है और रेस , ओमकारा , परिणीता , हम साथ साथ है , कच्चे धागे , दिल चाहता है जेसी फिल्मो से काफी चर्चित है
फिल्म शेफ में पद्मप्रिया ने भी मुख्य किरदार निभाया है पद्मप्रिया की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत तमिल फिल्म से की थी बॉलीवुड में पद्मप्रिया ने साल 2010 में आई फिल्म स्ट्राइकर से एंट्री की थी इस फिल्म का डायरेक्शन चन्दन अरोड़ा ने किया था और फिल्म को प्रोडूस भी चन्दन अरोड़ा ने ही किया था पद्मप्रिया की बॉलीवुड की ये पहली फिल्म थी पद्मप्रिया ने ज्यादातर तेलेगु और मलयालम फिल्मो में ही काम किया है पद्मप्रिया ने अब तक 45 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है
फिल्म शेफ में धनिश कार्तिक ने भी मुख्य किरदार निभाया है धनिश कार्तिक की बात की जाये तो इस से पहले इन्होने साल 2015 ने आई मलयालम फिल्म ल्विदे में अपना किरदार निभाया था धनिश कार्तिक की ये पहली फिल्म थी फिल्म शेफ में धनिश कार्तिक दूसरी बार दिखाई देंगे इसके अलाव धनिश कार्तिक ने ज्यादातर टीवी थिएटर में ही काम किया है
दिनेश प्रभाकर ने भी फिल्म शेफ में मुख्य किरदार निभाया है दिनेश प्रभाकर इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म वेटिंग में नजर आये थे इस फ़िल्म का डायरेक्शन अनु मेंनन ने किया था इस फिल्म ने रीलिज होने पर 3.5 करोड़ की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था दिनेश प्रभाकर इसके अलावा साल 2013 में आई फिल्म मद्रास केफे में भी अपना किरदार निभा चुके है इस फिल्म का डायरेक्शन शूजित सिरकार ने किता था और फिल्म को प्रोडूस जॉन अब्राहम , शूजित सिरकार और रोंनी लाहिरी ने किया था कुल 35 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 50 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था दिनेश प्रभाकर ने ज्यादातर मलयालम फिल्मो में अपना मुख्य किरदार निभाया है इसके अलावा दिनेश प्रभाकर एक डबिंग आर्टिस्ट भी है
अब बात की जाये फिल्म शेफ के डायरेक्टर की तो इस फिल्म का डायरेक्शन राजा कृष्णा मेनोन ने किया है और फिल्म को प्रोडूस बुशन कुमार क्रिशन कुमार और विक्रम मल्होत्रा ने किया है इस फिल्म की कहानी जॉन फ़व्रेऔ ने लिखी है और म्यूजिक अम्ल्ला मल्लिक रघु दिक्सित और अंकित तिवारी ने दिया है डायरेक्टर राजा कृष्णा मेनोन ने इस से पहले साल 2009 में आई फिल्म बारह आना का डायरेक्शन किया था ये नसरुदीन शाह स्टारर फिल्म थी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 44 लाख का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था राजा कृष्णा मेनोन को अच्छी सफलता साल 2016 में अक्षय कुमार स्टारर फिल्म एयरलिफ्ट से हासिल हुई कुल 30 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 230 करोड़ से भी उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया और सुपर हिट साबित हुई तो देखते है फिल्म शेफ की रीलिज डेट 6 अक्टूबर 2017 बताई जा रही है तो देखते है ये फिल्म रिलिज होने पर कितना कलेक्शन कर पाती है