Baazaar
in

रंगून के फ्लॉप होने के बाद ये होगी सैफ अली खान की इस साल की बड़ी फिल्म Saif Ali Khan And Debutant Rohan Mehra Upcoming 2017 Crime Film Baazaar

English

Baazaar Is An Upcoming 2017 Crime Film Directed By Gauravv K. Chawla, Written By Nikkhil Advani Aseem Arora And Parveez Sheikh And Starring Saif Ali Khan And Debutant Rohan Mehra In Lead Roles.

हिंदी

फिल्म बाज़ार बॉलीवुड की आने वाली क्राइम थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है

सैफ अली खान , रोहन महरा , चित्रांगदा सिंह , डेंजिल स्मिथ , राधिका आप्टे , अनेका सोटी , अतुल कुलकर्णी , सौरभ शुक्ला

सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाले एक्टर सैफ अली खान की आने वाली एक फिल्म का हाल ही में खुलासा हुआ है इस फिल्म का नाम बाज़ार है सूत्रों के मुताबिक पता चल पाया है की इस फिल्म की स्टोरी क्राइम थ्रिलर है और इस फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है इस फिल्म में सैफ अली खान शकुन कोठारी का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे इस फिल्म के पोस्टर में एक डाइलोग है की यहाँ पैसा भगवान् नहीं लेकिन भगवान् से कम भी नहीं ये सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में भी है सैफ अली खान इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म रंगून में नजर आये थे ये एक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल भारद्वाज ने किया था लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई

Baazaar

फिल्म बाज़ार में चित्रांगदा सिंह भी मुख्य किरदार में नजर आयेगी चित्रांगदा सिंह इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म गब्बर इस बेक में एक आइटम सोंग में नजर आई थी ये एक्शन ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन क्रिश ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 100 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था चित्रांगदा सिंह ने अब तक 11 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है

फिल्म बाज़ार में सौरभ शुक्ला भी अपना किरदार निभाते नजर आयेंगे सौरभ शुक्ला इस से पहले हाल ही में रीलिज हुई फिल्म जग्गा जासूस में नजर आये थे ये कॉमेडी एडवेंचर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग बसु ने किया था और इस फिल्म ने रीलिज होने पर 80 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था सौरभ शुक्ला  ने अब तक 82 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है

Baazaar

फिल्म बाज़ार के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन गौरव के चावला ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस निक्खिल अडवाणी ने किया है डायरेक्टर गौरव के चावला ने इस से पहले किसी फिल्म का डायरेक्शन नहीं किया है ये इनकी पहली फिल्म है फिल्म बाज़ार का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है लेकिन इस फिल्म की रीलिज डेट अभी सामने नहीं आई है अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है

Written by Aditya P.

I am a Filmmaker as well as VFX Supervisor. Done VFX Proejcts Globally Now Doing Own Projects.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डायरेक्टर नंदिता दास की आने वाली बायोग्राफिकल फिल्म मंटो में दिखाई देंगे नवाज़ुद्दीन सिद्दिकुई | Director Nandita Das Next Upcoming Biographical Historical Period Drama Film Manto Nawazuddin Siddiqui In Lead Role

एक्ट्रेस करीना कपूर प्रेगनेंसी के बाद इस फिल्म से करने जा रही है बॉलीवुड में कमबैक और उनके साथ ये टीवी एक्टर रोमांस करते आयेंगे नजर | Karina Kapoor , Sonam Kapoor And Swara Bhaskar Next Upcoming Indian Chick Flick Film Veere Di Wedding