in

Sacred Games Season 2 trailer out. Kalki Koechlin, Ranvir Shorey join the cast.

सैक्रेड गेम्स सीजन 2: आ गया प्रोमो, नवाजुद्दीन के साथ रणवीर शौरी, कल्कि कोचलिन की एंट्री.

ENGLISH 

Sacred Games fans can’t keep calm as finally Netflix has dropped the teaser of the second season. The 26-second teaser introduces two new characters in Kalki Koechlin and Ranvir Shorey. It will be interesting to see these two amazing actors as a part of the thriller series.

Actor Saif Ali Khan will be back as police officer Sartaj Singh in the second season of Sacred Games while Nawazuddin will reprise his role as Ganesh Gaitonde. Sacred Games Season 2 will be back with a new trail of betrayal, crime, passion, and a thrilling chase through Mumbai’s underbelly.

The most interesting part will be to see Gaitonde’s mentor Guruji (Pankaj Tripathi) in the second season. Guru was introduced in season one as Gaitonde’s third father, who will play a pivotal role in unfolding a chain of events that shape the next season.

The second season of Sacred Games will take ahead the conversation between Sartaj Singh (Saif Ali Khan) and Ganesh Gaitonde(Nawazuddin Siddiqui). There will be bigger challenges for Sartaj to nab the king pin of Mumbai, while Gaitonde reveals details of his intriguing third father, Guruji, which will be played by Pankaj Tripathi.

Sacred Games is based on Vikram Chandra’s book by the same name. The makers have not yet revealed the final date of the show’s premiere, but the second season will be aired this year. Anurag Kashyap will return to direct Ganesh Gaitonde in the show, while Neeraj Ghayawan will call the shots for Sartaj Singh’s track.

Image result for sacred games season 2 teaser

 

HINDI

नेटफ्लिक्स की मशहूर भारतीय वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन का एक प्रोमो सामने आ गया है. प्रोमो को देखकर सबसे नई जानकारी यह है कि दूसरे सीजन की स्टारकास्ट में रणवीर सौर्य और कल्कि कोएच्लिन नज़र आने वाले है। सोमवार को नेटफ्लिक्स ने सेक्रेड गेम के सीजन 2 का टीज़र जारी कर फैंस को सरप्राइज कर दिया है. सोशल मीडिया पर नया प्रोमो आते ही वायरल हो गया है.

नए प्रोमो में सीरीज की स्टारकास्ट सैफ अली खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पंकज त्रिपाठी के साथ रणवीर सौर्य और कल्कि कोचलिन नज़र आती है. प्रोमो को साझा करते हुए लिखा गया है, खिलाड़ियों से मिली।” इस खेल का बाप कौन” की लाइनर के साथ सेक्रेड गेम्स का प्रोमो साझा किया गया है.

सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज़ किये जाने की संभावना है. पहला सीजन 2018 में आया था. इसे हाथोहाथ लिया गया था. पहले सीजन को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने मिलकर निर्देशित किया था.सेक्रेड गेम्स विक्रम चंद्रा के उपन्यास ‘सेक्रेड गेम्स’ पर आधारित है.

सेक्रेड गेम्स का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर ही स्ट्रीम होगा।ये नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल क्राइम सीरीज है. दूसरे सीजन में कितने एपिसोड होंगे और ये कब टेलीकास्ट किया जायेगा अभी इसकी डिटेल नहीं आई है. सीरीज में सैफ ने मुंबई पुलिस इंस्पेक्टर सरताज सिंह, नवाज ने गणेश गायतोंडे और पंकज गुरूजी की भूमिकाये निभा रहे है.

सोशल मीडिया पर फैंस टीज़र को जबरदस्त रिस्पॉन्स दे रहे है. कई यूजरस ने लिखा है अब बस इंतज़ार नहीं हो रहा.किसी यूजर ने लिखा है आला ले आला…..गायतोंडे आ गया.टीज़र में नवाजुद्दीन सीदिक़्की को सूत बूत में देखना फेन्स के लिए कहानी को लेकर क्रेज बढ़ा रहा है. पंकज त्रिपाठी का लुक देखकर यूजरस ने इसकी रिलीज़ डेट शेयर करने की गुजारिश शुरू कर दी है. फैंस के बीच जबरदस्त बज देखकर ये तय है कि दूसरा सीजन भी सुपरहिट होना लगभग तय है.

सैक्रेड गेम्स

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Saif Ali Khan, Tabu collaborate for Jawaani Jaaneman.

Salman Khan’s ‘Dabang 3’ will replace Munni in place of Munna Badnam.