ENGLISH
Sacred Games 2 is almost here and we know the wait is getting tougher by the day. Nawazuddin Siddiqui’s Gaitonde and Saif Ali Khan’s Sartaj Singh will face new challenges to solve the old ones. Also introducing Pankaj Tripathi in a fully-fledged ‘game-changing’ role, serious things are going to get even more serious.
Season 1 was critically acclaimed as well as a hit amongst the audience; there’s a brilliant pre-release buzz for Season 2. Netflix has dropped a new teaser in which we see Sartaj Singh mouthing some cryptic dialogues.
In the second season of the Netflix hit, Pankaj will be seen as the elusive Guruji, who is also known as Ganesh Gaitonde’s ‘teesra baap’.
The second season of Sacred Games will open on August 15. It stars Saif Ali Khan and Nawazuddin Siddiqui, with Pankaj Tripathi, Kalki Koechlin, Luke Kenny, Ranvir Shorey, and Shobita Dhulipala among others.
HINDI
भारत की पहली ओरिजिनल क्राइम वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स के पहले सीजन में गैंगस्टर गणेश गायतोंडे ने पुलिस ऑफिसर सरताज सिंह यानि सैफ अली खान को अपनी कहानियों के साथ खूब छकाया था. सैक्रेड गेम्स सीजन 2 के वर्ल्ड प्रीमियर में कुछ ही दिनों का समय बचा है और इस सीरीज के मेकर्स ने सरताज सिंह की मानसिक उथल-पुथल से जुड़ा एक नया टीज़र लॉन्च किया है.
सरताज याद करता है कि कैसे वो एक निर्दोष महिला को बचाने में नाकामयाब रहा जबकि सरताज ने इस महिला से वादा किया था कि वो उसे कुछ नहीं होने देगा. इस दौरान सैफ अली खान सीजन वन का लोकप्रिय डायलॉग भी बोलते हैं – क्यों आती है कुर्बानी बार बार?
दूसरे सीजन की शुरूआत वहीं से होगी जहां से पहला सीजन खत्म हुआ था. सैफ इस सीजन में 25 दिनों में मुंबई मिस्ट्री को जानने के अलावा अपनी सेल्फ डिस्कवरी से भी गुजर रहे हैं. इस सीजन में गणेश गायतोंडे के तीसरे बाप यानि गुरुजी (पंकज त्रिपाठी) का किरदार काफी अहम होने जा रहा है.
सैफ अली खान के अलावा शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कल्कि कोचलिन, सुरवीन चावला, ल्यूक केन्नी, रणवीर शौरी और जतिन सरना हैं. इस सीरीज के पहले सीजन को अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया था. वही दूसरे सीजन को मसान फेम डायरेक्टर नीरज घैवान और अनुराग कश्यप ने डायरेक्ट किया है. इस सीजन के शोरनर विक्रमादित्य मोटवानी होंगे.
ये शो बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों के साथ ही 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने जा रहा है. दर्शकों को सैक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है.