in

Sacred Games 2 New Posters: Saif Ali Khan And Nawazuddin Siddiqui Are Back.

सेक्रेड गेम्स 2 पोस्टर जारी: नवाजउद्दीन और सैफ अली खान फिर आयेंगे एक साथ नज़र.

ENGLISH

Sartaj Singh and Ganesh Gaitonde are all set to proceed with their unfinished business. The reason we brought this today is because Netflix India shared two brand new posters from the show Sacred Games 2 on social media and we couldn’t be more excited.

The first poster features Saif Ali Khan, who plays the role of a police officer named Sartaj Singh in the show. Dressed in a grey shirt and a brown turban, Saif looks intense. The actor can be seen standing tall with folded arms. The poster was shared on the official Instagram account of Netfilx India and the caption on the post read, ” Agar Sartaj ko system badlana hai, toh khel toh khelna hi padega. This brought back memories of someone we love once telling Sartaj, ‘I need a local cop like you.”

Gansesh Gaitonde in another poster of Sacred Games 2 shared by Netflix India. Fans will get to see immaculately dressed in a grey suit and a red tie.

Sacred Games is based on Vikram Chandra’s novel of the same name. Pankaj Tripathi has reprised his role as Guruji in the second season of the show. The show will be directed by Anurag Kashyap and Neeraj Ghayaman.

Image result for sacred games 2 poster out

HINDI

भारत में अपनी धाक जमा चुके मशहूर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर सेक्रेड गेम्स का पहला सीजन पिछले साल लांच किया गया था, और लोगो में उसके दूसरे सीजन को देखने की लालसा पहले सीजन के मुकाबले काफी ज्यादा देखने को मिली थी.

सीरीज सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन की तारीख तय हो चुकी है. सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में अनुराग कश्यप की पूर्व पत्नी कल्कि कोएच्लिन का भी अहम किरदार होने वाला है.

नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ का दूसरा सीजन जल्द ही रिलीज़ किया जाएगा। इसी के चलते हाल ही में सोशल मीडिया पर सेक्रेड गेम्स 2 का टीज़र जारी किया गया था और अब इसका पोस्टर रिलीज़ किया गया है.

‘सेक्रेड गेम्स 2’ के दो नए पोस्टर रिलीज़ किये गए है, जिसमें सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी दिखाई दे रहे है.

पहले पोस्टर की बात करे तो इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी सूट पहने नज़र आ रहे है. पोस्टर के कैप्शन की बात करे तो इसमें लिखा है कि पिछली बार क्या बोलै था गणेश भाई को ? औकात! अब इस दमदार कैप्शन से ही समझ आ रहा है कि इस सीजन में नवाज का किरदार बेहद दमदार होगा।

देखना ये है कि इस बार गणेश भाई आखिर करते क्या है?

वहीं दूसरा पोस्टर सैफ अली खान का रिलीज किया है। पोस्टर में सैफ काफी सीरियस लुक में नजर आ रहे हैं। अगर पोस्टर की मानें तो सैफ का जैसा लुक सीजन 1 में दिया गया था वैसा ही लुक उनका सीजन 2 में होगा। उनके लुक में बदलाव नहीं किया गया है। सैफ का पोस्टर शेयर करते हुए एक सवालिया कैप्शन दिया गया है। सैफ के पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा है, अगर सरताज को सिस्टम बदलना है तो खेल को खेलना ही पड़ेगा। दोनों पोस्टर्स के कैप्शन से एक बात तो साफ हो गई कि ‘सेक्रेड गेम्स 2’ की कहानी ‘सेक्रेड गेम्स’ के आगे की कहानी होगी।

Image result for sacred games 2 poster out

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

mukhda vekh ke song

Watch Ajay Devgan’s new movie De De Pyaar De’s new video song Mukhda Vekh Ke

student of the year box office collection

Film Student of the Year 2 First Day Box Office Collections Filed So Many Crore Business