sachin a billion dreams is an upcoming 2017 indian biographical film written and directed by james erskine and produced by ravi bhagchandka and carnival motions pictures under 200 not out productions the film is based on the life of india of indian cricketer sachin tendulkar the film is scheduled to be released on 26 may 2017
the film captures tendulkar cricket and persnol life in substantial detail as well as reveals few aspects of his life wich have never been heard of or seen before dubs of this film will be released in tamil , telugu and marathi
hindi
फिल्म सचिन ऐ बिलियन ड्रीम्स बॉलीवुड की आने वाली एक बायोग्रापिक फिल्म है ये फिल्म भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की जीवनी पर आधारित है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
सचिन तेंदुलकर , वीरेन्द्र सहवाग , अर्जुन तेंदुलकर , मयुरेश पेम , महेंद्र सिंह धोनी , अंजलि तेंदुलकर , सारा तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करे रहे है सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का मास्टर ब्लास्टर और क्रिकेट का भगवन भी कहा जाता है वे विश्व के सर्वश्रेस्ट बल्लेबाजो में से एक है और इन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया है
इस फिल्म की कहानी में क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर की सफलताओ को दर्शाया गया है और सचिन तेंदुलकर के पिता द्वारा दी गई सीख को भी दर्शाया गया है फिल्म सचिन ऐ बिलियन ड्रीम्स सचिन तेंदुलकर मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे वीरेन्द्र सहवाग भी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे है
वीरेन्द्र सहवाग एक भारतीय क्रिकेटर है वीरेन्द्र सहवाग को विस्डन लेडिंग क्रिकेटर ऑफ़ द इयर अवार्ड से सम्मानित किया गया वीरेन्द्र सहवाग एक ऐसे भारतीय बल्लेबाज है जिससे दुनिया का हर गेंदबाज खोफ खाता है फिल्म सचिन ऐ बिलियन ड्रीम्स में वीरेन्द्र सहवाग ने भी अहम् भूमिका निभाई है और इस फिल्म में सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने भी किरदार निभाया है
बायोपिक फिल्मो की जाये तो साल 2016 में रीलिज हुई एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी भारतीय क्रिकेटर महंद्र सिंह धोनी की जीवनी पर आधारित है इस फिल्म में महंद्र सिंह धोनी की भूमिका सुशांत सिंह राजपूत ने निभाई थी फिल्म एम एस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी का डायरेक्शन नीरज पांडे ने किया था और इस फिल्म की कहानी नंदू कामटे ने लिखी थी
कुल 100 करोड़ से उप्पर की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से भी उप्पर का धमाकेदार कलेक्शन किया था इसके बाद बात की जाये फिल्म अजहर ये फिल्म 2016 में रीलिज की गई थी ये फिल्म भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुदीन की जीवनी पर आधारित थी
इस फिल्म में मोहम्मद अजहरुदीन की भूमिका इमरान हाश्मी में निभाई थी फिल्म अजहर का डायरेक्शन टोनी डिसूजा ने किया था वही फिल्म को प्रोडूस एकता कपूर और शोभा कपूर ने किया था और इस फिल्म की कहानी रजत अरोड़ा ने लिखी थी कुल 40 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कलेक्शन नहीं किया इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का कलेक्शन किया और असफल रही
फिल्म सचिन ऐ बिलियन ड्रीम्स के म्यूजिक की बात की जाये तो भारत के जाने माने संगीत कलाकार आए आर रहमान में इस फिल्म में म्यूजिक दिया है
अब बात की जाये फिल्म के डायरेक्टर की तो फिल्म सचिन ऐ बिलियन ड्रीम्स का डायरेक्शन जेम्स एर्स्किने ने किया है और इस फिल्म की कहानी भी जेम्स एर्स्किने ने ही लिखी है और वही इस फिल्म को प्रोडूस रवि भाग्चंद्का ने किया है
जेम्स एर्स्किने एक हॉलीवुड फिल्मो के डायरेक्टर है इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2004 में आई फिल्म इ एम आर से की थी इसके बाद जेम्स एर्स्किने जयादातर स्पोर्ट्स गेम के उप्पर बायोपिक फिल्मे ही बनाई है फिल्म सचिन ऐ बिलियन ड्रीम्स का पहला ट्रिजर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है
जिसमे सचिन तेंदुलकर की बचपन से लेकर बड़े होने तक की कहानी बताई गई है जिसे करोड़ो फैन्स ने देखा है सचिनतेंदुलकर के करोड़ो फैन्स है और उन्हें इस फिल्म के रीलिज होने का बेसब्री से इन्तजार है फिल्म
सचिन ऐ बिलियन ड्रीम्स के रीलिज होने की डेट 26 मई 2017 बताई जा रही है तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है