in

Saaho Enni Soni teaser has Prabhas dancing to Punjabi song by Guru Randhawa.

साहो इन्नी सोनी सांग टीज़र जारी: गुरु रंधावा की आवाज़ में प्रभास का रोमांटिक अंदाज़।

ENGLISH

The teaser of new song from Prabhas and Shraddha Kapoor-starrer Saaho has hit the internet. In the 36-sec video, the Baahubali star is seen matching his steps to Punjabi singer Guru Randhawa’s song.

The Punjabi number, penned and sung by Guru Randhawa, is being touted as the love anthem of the year. The music has been given by Tulsi Kumar. Shot at picturesque Austria, the song sees Prabhas and Shraddha setting couple goals.

While the teaser of Enni Soni was released today, the romantic number will be released on August 2.

Prabhas and Shraddha took to Instagram to share the teaser of the song. Prabhas wrote, “Darlings, It’s time to fall in love all over again! Song Out Soon…”

The Prabhas starrer will be released in Hindi alongside Tamil, Telugu and Malyalam.

The teaser of Saaho, which was released in June, received huge applause from the audience. In the action thriller, Shraddha Kapoor will be seen performing some powerpacked action sequences. She is playing a cop in the film.

Saaho stars Shraddha Kapoor and Prabhas in the lead roles.

HINDI

30 अगस्त को रिलीज़ हो रही इस साल की बाहुबली फ़िल्मों में शामिल साहो के नये गाने का टीज़र जारी कर दिया गया है। साहो बहुभाषीय फ़िल्म है, जिसे तेलुगु के अलावा तमिल, मलयालम और हिंदी मे भी साथ-साथ बनाया गया है। हिंदी वर्ज़न के लिए लोकप्रिय पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा ने आवाज़ दी है।

निर्माता कंपनी ने गाने का टीज़र शेयर करते हुए लिखा है- इस मधुर गाने का छोटा सा टीज़र भी आपको पूरी तरह अपनी गिरफ़्त में ले लेगा। टीज़र में प्रभास और श्रद्धा कपूर रोमांटिक अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। प्रभास मूल रूप से तेलुगु एक्टर हैं, लिहाज़ा गुरु रंधावा की आवाज़ उन पर काफ़ी अलग लग रही है। इस गाने का संगीत  गुरु रंधावा ने दिया है। फीमेल आवाज़ तुलसी कुमार हैं। गाने की शूटिंग आस्ट्रिया में हुई है। इन्नी सोनी गाना 2 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा।

साहो एक्शन फ़िल्म है, जिसमें प्रभास ज़ोरदार एक्शन करते हुए नज़र आएंगे। साहो इस साल की बहुप्रतीक्षित फ़िल्मों में शामिल है। फ़िल्म पहले 15 अगस्त पर रिलीज़ होने वाली थी, मगर अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की बाटला हाउस के चलते इसे 30 अगस्त तक खिसका दिया गया है। साहो में नील नितिन मुकेश नेगेटिव भूमिका में हैं, जबकि चंकी पांडेय और महेश मांजरेकर अहम किरदारों में दिखेंगे। फ़िल्म की शूटिंग हैदराबाद, मुंबई और ऑस्ट्रिया में हुई है। बाहुबली 2 के बाद प्रभास साहो के ज़रिए ही पर्दे पर नज़र आएंगे, जिसकी वजह से भी इस फ़िल्म की चर्चा अधिक है।

Image result for saaho movie enni song teaser

https://youtu.be/N8CPAoicTBQ

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prasthanam teaser out: Sanjay Dutt is a ruthless politician in this legacy war.

movie Toofan

Paresh Rawal’s entry in Farhan Akhtar’s upcoming film Toofan will be seen in the role of coach Paresh Rawal