English
The Hitman s Bodyguard Is An Upcoming American Action Comedy Film Directed By Patrick Hughes And Written By Tom O’Connor The Film Stars Ryan Reynolds Samuel l Jackson Gary Oldman Elodie Yung And Salma Hayek It Is Scheduled To Be Released On August 18 2017
हिंदी
फिल्म द हिटमैन बॉडीगार्ड हॉलीवुड की आने वाली अमेरिकन एक्शन कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
रयान रेनोल्ड्स , शमूएल एल जेक्सन , गैरे ओल्डमेन , एलोडी युंग , सलमा हायेक , जोअक़ुइम डी अल्मीडा , किर्स्टी मिट्चेल , रिचर्ड इ ग्रांट , सैम हज़ेल्दिने
फिल्म द हिटमैन बॉडीगार्ड में रयान रेनोल्ड्स ने एक स्पेशल प्रोटेक्शन एजेंट का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे रयान रेनोल्ड्स इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म लाइफ में नजर आये थे ये साइंस फिक्शन होरर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन डेनियल एस्पिनोसा ने किया था रयान रेनोल्ड्स की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1993 में आई फिल्म आर्डिनरी मैजिक से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन गिल्स वॉकर ने किया था रयान रेनोल्ड्स ने अब तक 44 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है इसके अलावा रयान रेनोल्ड्स ने 20 से ज्यादा टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म द हिटमैन बॉडीगार्ड में शमूएल एल जेक्सन भी मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे शमूएल एल जेक्सन इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म कोंग स्कुल आइलैंड में नजर आये थे ये अमेरिकन मोंस्टर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन जॉर्डन वोग्त रोबर्ट्स ने किया था कुल 18 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 56 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था शमूएल एल जेक्सन ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1981 में आई फिल्म रागटाइम से की थी ये एक हिस्टोरिकल फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन मिलोस फोर्मन ने किया था शमूएल एल जेक्सन ने अब तक 120 से ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है इसके अलावा 40 से ज्यादा टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म द हिटमैन बॉडीगार्ड में एलोडी युंग एक इंटरपोल एजेंट का मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी एलोडी युंग इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म गोडस ऑफ़ इजिप्ट में नजर आई थी ये एक एक्शन एडवेंचरफिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अलेक्स प्रोयास ने किया था कुल 14 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पार 15 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था एलोडी युंग की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2004 में आई फिल्म लेस फिल्स दू वेंट से की थी ये फ्रेंच एक्शन फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन जुलिएन सेरी ने किया था एलोडी युंग ने अब तक 14 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और कई कई टीवी सीरियल में भी काम किया है
फिल्म द हिटमैन बॉडीगार्ड में सलमा हायेक शमूएल एल जेक्सन की वाइफ का किरदार निभाती नजर आएगी सलमा हायेक इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म हाउ टू बी ऐ लैटिन लवर में नजर आई थी ये कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन केन मरीनो ने किया था सलमा हायेक की बात की जाए तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1993 में आई फिल्म मी विडा लोका से की थी ये अमेरिकन ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अल्लिसों अन्देर्स ने किया था सलमा हायेक ने अब तक 50 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है इसके अलावा सलमा हायेक कई टीवी सीरियल में भी नजर आ चुकी है
फिल्म द हिटमैन बॉडीगार्ड के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन पैट्रिक हुघेस ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस डेविड एल्लिसों , मार्क गिल , दना गोल्डबर्ग , मैथ्यू ओ तूले , जॉन थोम्प्सों और लेस वेल्ड्सों ने किया है इस फिल्म की कहानी टॉम ओ कांनेर ने लिखी है डायरेक्टर पैट्रिक हुघेस की बात की जाये तो इस से पहले इन्होने सिंग्स , रेड हिल , और द एक्स्पेंदाब्लेस 3 जेसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म द हिटमैन बॉडीगार्ड का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 18 अगस्त 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर कितना कलेक्शन कर पाती है