English
Jab Harry Met Sejal Is An Upcoming Indian Romantic Comedy Film Written And Directed By Imtiaz Ali It Features Shah Rukh Khan And Anushka Sharma In The Lead Roles Their Fourth Collaboration After Rab Ne Bana Di Jodi 2008 And Jab Tak Hai Jaan The Film Is Scheduled To Release On 4 August 2017 On The Raksha Bandhan Weekend
हिंदी
फिल्म जब हैरी मेट सेजल बॉलीवुड की आने वाली इंडियन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
शाह रुख खान , अनुष्का शर्मा , अरु क्रिशंश वर्मा , चन्दन रॉय सन्याल , इवेलिन शर्मा , सयानी गुप्ता
फिल्म जब हैरी मेट सेजल का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है इस फिल्म की कहानी की बात की जाये तो ये फिल्म कॉमेडी से इमोशन की और बडती है फिल्म की कहानी में अनुष्का शर्मा जिन्होंने सेजल का किरदार निभाया है सेजल एक गुजरती परिवार से होती है और उसकी सगाई हो जाती है लेकिन सेजल शादी से पहले यूरोप घूमना चाहती है और यूरोप अकेली चली जाती है वह सेजल की मुलाकात शाह रुख खान हैरी हरिंदर सिंह नेहरा से होती है हैरी सेजल को पूरा यूरोप घुमाता है आखिर में जब सेजल गुजरात वापस जाती है तब उसे याद आता है की उसकी सगाई की रिंग कही गिर गई है और उसके लिए सेजल हैरी को कहती है हैरी कहता है की एक मामूली सी रिंग के लिए तुम अपनी फ्लाइट मिस कर दोगी लेकिन सेजल अपनी जिद पे अडी रहती है और हैरी से कहती है की जब तक उसकी रिंग नहीं मिलेगी तब तक वो गुजरात वापस नहीं जाएगी वही से इस फिल्म की कहानी में एक नया मोड़ आता है
फिल्म जब हैरी मेट सेजल के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन इम्तिआज़ अली ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस गौरी खान ने किया है और कहानी इम्तिआज़ अली ने लिखी है डायरेक्टर इम्तिआज़ अली ने इस से पहले जब वी मेट , लव आज कल , रॉक स्टार और हाईवे जेसी कई फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म जब हैरी मेट सेजल का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 4 अगस्त 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है