English
Hanuman Da Damdaar Is A 2017 Jungle Adventure Animated Film Directed By Ruchi Narain Presented By RNB Films In Association With R.A.T Films It Is A Story Of A Boy Hanuman Set In Mythological Times The Concept Of The Film Is For Children To Have Fun And Learn Something Salman Khan Unveiled The Motion Poster Of The Film On The Occasion Of Hanuman Jayanti On 11 April 2017 The Trailer Of The Movie Was Released On 18 April 2017
हिंदी
हनुमान द दमदार 2017 की आने वाली जंगल एडवेंचर एनीमेशन फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
सलमान खान , रवीना टंडन , सनी देओल , कुनाल खेमू , चंकी पांडे , अर्नव , जावेद अक्थर , विनय पाठक , मकरंद देशपांडे , सौरभ शुक्ला , हुसैन दलाल
फिल्म हनुमान द दमदार में सलमान खान ने हनुमान की आवाज दी है इस फिल्म में सलमान खान की कुछ फिल्मो के डाइलोग भी सुनाई पड़ेंगे और कार्टूनी अंदाज में उनका किरदार निभाएंगे
फिल्म हनुमान द दमदार में रवीना टंडन हनुमान की मा अंजनी की आवाज देती नजर आएगी और कार्टूनी अंदाज में उनका किरदार निभाती नजर आएगी
सनी देओल ने इस फिल्म में भगवान राम की आवाज देते सुनाई पड़ेंगे और कार्टूनी अंदाज में उनका किरदार निभाएंगे
कुनाल खेमू ने भगवान इन्द्र की आवाज दी है और कार्टूनी अंदाज में उनका किरदार निभाएंगे
चंकी पांडे भी इस फिल्म में एक टूरिस्ट गाइड का कार्टूनी अंदाज में किरदार निभाते और अपने आवाज देते नजर आयेंगे
अर्णव फिल्म हनुमान द दमदार में बेबी हनुमान का कार्टूनी अंदाज में किरदार निभाते नजर आयेंगे
जावेद अक्थर फिल्म हनुमान द दमदार में वाल्मीकि का कार्टूनी अंदाज में किरदार निभाते और अपने आवाज देते नजर आयेंगे
विनय पाठक इस फिल्म में एक पोपट शर्मा का कार्टूनी अंदाज में किरदार निभाते और अपनी आवाज देते नजर आयेंगे
मकरंद देशपांडे भी फिल्म हनुमान द दमदार में विश्रव का कार्टूनी अंदाज में किरदार निभाते और अपनी आवाज देते नजर आयेंगे
फिल्म हनुमान द दमदार में सौरभ शुक्ला हनुमान के पिता केसरी का कार्टूनी अंदाज में किरदार निभाते और अपनी आवाज देते नजर आयेंगे
हुसैन दलाल इस फिल्म में गरुडा का कार्टूनी अंदाज में किरदार निभाते और अपनी आवाज देते नजर आयेंगे
एनिमेटेड फिल्मो की बात की जाये तो साल 2007 में आई फिल्म हनुमान रिटर्न्स भी बच्चो को काफी पसंद आई थी इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग कश्यप ने किया था कुल 98 लाख की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 79 लाख का ही बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था ज्यादा कलेक्शन न कर पाने के कारण ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई
फिल्म हनुमान द दमदार के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन रूचि नरेन किया है और फिल्म को प्रोडूस आशुतोष शाह , तहर शब्बीर , और रूचि नरेन किया है इस फिल्म की कहानी रूचि नरेन ने लिखी है और म्यूजिक स्नेहा खानवलकर ने दिया है डायरेक्टर रूचि नरेन की बात की जाये तो ये एक डायरेक्टर के साथ साथ एक राइटर भी है रूचि नरेन ने इस से पहले साल 2005 में आई फिल्म कल यस्टरडे एंड टुमारो का डायरेक्शन किया था और हजारो ख्वाहिशे ऐसी , कलकत्ता मेल , स्निप , कल यस्टरडे एंड टुमारो जेसी फिल्मो की कहानी भी लिखी है फिल्म हनिमान द दमदार का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ट्रेलर से पता लगता है की फिल्म इस बार कुछ फन्नी नजर आ रही है लेकिन बच्चो को ये फिल्म काफी एंटरटेन करेगी फिल्म हनुमान द दमदार 2 जून 2017 को सिनेमाघरों में रिलिज की जाएगी तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है