ENGLISH
Delhi Crime Story is based on real events from 2012. The series begins with the discovery of a naked man and woman in a ditch. He was beaten. She was beaten and gang-raped in ways that are detailed in the dialogue and, thankfully, less so visually. The crime took place on a city bus.
Gradually and accompanied by chyrons telling us their rank and years of service, the various law enforcement figures on the case are introduced. Leading the case are Deputy Commissioner of Police Vartika Chaturvedi (Shefali Shah), a longtime department veteran who fixates on the gruesome nature of the crime and is determined to oversee the case’s solution herself, and Neeti Khanna (Rasika Dugal), an inexperienced trainee whose potential Vartika is able to spot.
The series opens with a foundation-laying voiceover that paints Delhi as a woefully under-policed city in which half the force is stuck on traffic duty or on VIP protection. It concludes by teasing that this was “a crime that took the city to the brink.” The voiceover verges on hard-boiled, much of Vartika’s dialogue is comparably turgid, which had me thinking Delhi Crime Story might be some kind of Indian noir. It’s a possibility that I was totally on board for, but one that didn’t quite pan out.
Delhi Crime Story is one of those elongated procedurals that Peak TV and streaming have birthed and enabled, in the character-driven vein of The Killing or Seven Seconds, only without their character complexity. In the opening two episodes — almost completely about assembling a team and beginning the process of tracking down the crime-scene bus — most of the character beats are among the series’ most heavy-handed moments. Vartika, for example, has a teenage daughter who’s eager to flee to Canada, convinced that India is garbage. Vartika takes it upon herself to give her daughter reasons to stay, a rosy picture jeopardized by the series’ central crime, which gets immediate media interest and misrepresentation. And Neeti goes out on a date as prelude to a potential arranged marriage, the kind of thing that introduces the subject of gender roles and relationship power dynamics among young generations in contemporary India. Nothing related to these characters is introduced that doesn’t lend itself to Mehta’s bigger thematic points, and any dialogue that isn’t on topic thuds a bit.
हिंदी
पूरे देश को झकझोर देने वाला भयावह निर्भया गैंगरेप केस साल 2012 में हुआ था। हर इंसान की रूह कंपा देने वाले इस अपराध पर आधारित रिची मेहता की ‘दिल्ली क्राइम स्टोरी’ का वर्ल्ड प्रीमियर दिल्ली में अगले सप्ताह सनडांस फिल्म फेस्टिवल में होगा। दिल्ली क्राइम स्टोरी को सात भागों में टेलीकास्ट किया जाएगा, जिसे लेकर दर्शकों में काफी कौतूहल है।
अवार्ड विजेता भारतीय-कनाडाई फिल्मकार रिची मेहता का कहना है कि दिल्ली क्राइम स्टोरी का सनडांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया जाना बदलाव का संकेत है।उन्होंने कहा कि इस तरह के विषय पर काम करना बेहद मुश्किल था। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें यह सुनिश्चित करना था कि यह सिर्फ ड्रामा के लिए बुराई का चित्रण न करे। उन्होंने बताया, ‘किसी भी स्थिति में सनडांस फिल्म फेस्टिवल में इसकी स्क्रीनिंग होना सम्मान की बात है। मैंने इस सीरीज को कभी भी बड़े पर्दे पर दिखाए जाने की उम्मीद नहीं की थी।’
उन्होंने कहा, ‘यह बदलते समय का संकेत है और जब इस तरह की एक परियोजना-हिंदी भाषा, एक स्थानीय घटना के बारे में अंतर्राष्ट्रीय मंच पर दिखाती है तो मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है, अगर इसे दिखाना दुनिया के लिए मायने रखता है (जो कि मेरे लिए है)।’ शो को गोल्डन कारवां और आइवनहो द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।
इस शो में शेफाली शाह, आदिल हुसैन, डेंजिल स्मिथ, रसिका दुग्गल, राजेश तैलंग और यशस्विनी दायमा शामिल हैं। सीजन वन के सभी सात एपिसोड मेहता द्वारा लिखे और निर्देशित किए गए हैं। अपराधियों को पकड़ने और उन्हें रिकॉर्ड समय में कठघरे में लाने के लिए दिल्ली पुलिस के प्रयासों के आसपास केंद्रित इस सीरीज में एक महिला अधिकारी की अगुवाई में जांच का को दिखाया गया है, जिस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं और अपराध की क्रूरता से वह बेहद प्रभावित है।
फिल्म ‘सिद्धार्थ’ और ‘इंडिया इन अ डे’ के निर्देशक मेहता ने कहा कि उन्होंने कंटेट का इस्तेमाल ड्रामा के लिए महज बुरी घटना दिखाने के लिए नहीं बल्कि अन्य बड़े मुद्दों को प्रकाश में लाने के लिए भी किया है।
अवार्ड विजेता रही रिची मेहता कनाडाई फिल्म निर्देशक और लेखक भी है.उनकी पहली फिल्म ‘अमल’ साल 2008 में रिलीज हुई थी.