English
France’s major automaker Renault is going to launch its electric car Zeo in the Indian market, according to sources, it has been learned that the company will display this car at the Auto Expo 2020 to be held in February. The company is testing Renault Zoe EV at this time. The company is preparing this car according to the conditions of India, along with its range Programming can also be sampled company can change the battery the company wants to give additional protection to the physical damage to the battery as are speed breakers of different size on Indian roads is being focused on the protection of such
The company will manufacture this car at its plant in Chennai, it is an alliance plant where this car will be assembled, in this car the company is using an electric motor of 90hp capacity, besides it will get a battery pack of 41kWh capacity about 1.5. This car weighing tons will provide a driving range of 300 to 350 kilometers.The company has made the interior of this car quite special and it has many state-of-the-art features. S has also included small all compact SUV in a 4 meter Zoe will show Renault many models at the Auto Expo in addition to EV, it will be launched against the SUV as SUVs Maruti Brega Ford EcoSport and Tata Nekson
Talking about the price, it is difficult to estimate the price of this car before the launch, but according to the information, it has been found that the company can launch this car between 14 to 16 lakh rupees, this electric car of Renault company in India. It is expected to be launched in 2020-21. It is also believed that some parts of the Renault Zoe EV car launched in India are likely to be assembled in India.
हिंदी
फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी रीनॉल्ट (Renault) भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार Zeo लांच करने जा रही है सूत्रों के मुताबिक पता चल पाया है की कंपनी इस कार को फरवरी में आयोजित होने जा रहे ऑटो एक्सपो 2020 में प्रदर्शित करेगी ये ऑटो एक्सपो नोएडा में किया जायेगा कंपनी इस समय Renault Zoe EV की टेस्टिंग कर रहा है कंपनी इस कार को भारत की परिस्थितियों के अनुसार तैयार कर रही है इसके साथ ही इसकी रेंज को भी जांचा जा रहा है कंपनी बैटरी में कुछ बदलाव कर सकती है दरअसल कंपनी बैटरी की फिजिकल डैमेज को अतिरिक्त सुरक्षा देना चाहती है चूंकि भारत के सड़कों पर अलग अलग साइज के स्पीड ब्रेकर होते हैं ऐसे में अतिरिक्त सुरक्षा पर जोर दिया जा रहा है
इस कार को कंपनी चेन्नई स्थित अपने प्लांट में तैयार करेगी ये एक एलायंस प्लांट है जहां पर इस कार को असेंबल किया जाएगा इस कार में कंपनी 90hp की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर प्रयोग कर रही है इसके अलावा इसमें 41kWh की क्षमता का बैटरी पैक जायेगा तकरीबन 1.5 टन की वजन वाली ये कार 300 से 350 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी इस कार के इंटीरियर के कंपनी ने काफी खास बनाया है और इसमें कई अत्याधुनिक फीचर्स को भी शामिल किया गया है Zoe EV के अलावा ऑटो एक्सपो में रेनॉ कई और मॉडल प्रदर्शित करेगा इनमें एक 4 मीटर से छोटी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी भी शामिल है यह एसयूवी मारुति ब्रेजा फॉर्ड इकोस्पोर्ट और टाटा नेक्सॉन जैसी एसयूवी के मुकाबले लॉन्च होगी
कीमत की बात की जाये तो लांच से पहले इस कार की कीमत का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है लेकिन जानकारी के मुताबिक पता चल पाया है की कंपनी इस कार को 14 से 16 लाख रूपये के बीच लांच कर सकती है Renault कंपनी की ये इलेक्ट्रिक कार भारत में 2020-21 में लॉन्च होने का अनुमान है ऐसा भी माना जा रहा है कि भारत में लॉन्च होने वाली Renault Zoe EV कार के कुछ पार्ट्स के भारत में असेंबल होने की संभावना है