English
Reloaded Is An Upcoming Indian Action Film Directed By Raj & DK Written Along with Sita Menon It Is Scheduled Release On 25 August 2017
Sidharth Malhotra And Jacqueline Fernandez s Film Finally Has a Release Date And a Title Too We Have Been Constantly Listening About Rumours That Sidharth And Jacqueline Are Working Together On The Sequel Of Bang Bang Which Starred Hrithik Roshan And Katrina Kaif Even Though The Makers Denied Rumours Of Having Any Relation To The Film Speculations Weren t Put To Rest In Fact When The Actors Got On Board They Clicked a Picture With The Film s Clap Which Had Not Bang Bang 2 Written On It
हिंदी
रीलोडेड बॉलीवुड की आने वाली इंडियन एक्शन फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
सिद्धार्थ मल्होत्रा , जैकलिन फर्नांडेज़ , दर्शन कुमार , सुनील शेट्टी
एक्शन से भरी फिल्म रीलोडेड में सिद्धार्थ मल्होत्रा मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म बार बार देखो में नजर आये थे इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कटरीना कैफ के साथ मुख्य किरदार निभाया था ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी
इस फिल्म का डायरेक्शन नित्य महरा ने किया था कुल 53 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 57 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था सिद्धार्थ मल्होत्रा की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2012 में आई फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर से की थी
ये एक इंडियन रोमांटिक कॉमेडी – ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन करन जोहर ने किया था सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अब तक बॉलीवुड की 6 फिल्मो में अपना मुख्य किरदार निभाया है और एक विलन , ब्रदर्स , और हँसी तोह फसी जेसी फिल्मो से चर्चित रहे है
फिल्म रीलोडेड में जैकलिन फर्नांडेज़ सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी जैकलिन इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म ऐ फ्लाइंग जट में नजर आई थी ये बॉलीवुड की सुपर हीरो फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन रेमो डी सोजा ने किया था कुल 35 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 56 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था
जैकलिन फर्नांडेज़ की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2009 में आई फिल्म अलादीन से की थी जैकलिन फर्नांडेज़ ने इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाया था इस फ़िल्म का डायरेक्शन सुजोय घोष ने किया था कुल 20 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 13 करोड़ का कलेक्शन किया था और फ्लॉप साबित हुई जैकलिन फर्नांडेज़ ने अब तक बॉलीवुड की 15 फिल्मो में अपना मुख्य किरदार निभाया है और मर्डर 2 , किक , हाउसफुल 3 जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म रीलोडेड में दर्शन कुमार मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे दर्शन कुमार इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म सरबजीत में नजर आये थे ये बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन ओमुंग कुमार ने किया था कुल 15 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 43 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था
दर्शन कुमार की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म तेरे नाम से की थी ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन सतीश कौशिक ने किया था कुल 10 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 24 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था इसके अलावा दर्शन कुमार मेरी कौम , ऐन . एच 10 में भी नजर आ चुके है और कई टीवी सीरियल में भी काम कर चुके है
लम्बे समय के बाद सुनील शेट्टी भी फिल्म रीलोडेड में अपना किरदार निभाते नजर आयेंगे सुनील शेट्टी इस से पहले साल 2014 में आई फिल्म द शौकींस में नजर आये थे ये एक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अभिषेक शर्मा ने किया था कुल 35 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 32 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और फ्लॉप साबित हुई
सुनील शेट्टी की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1992 में आई फिल्म बलवान से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन दीपक आनंद ने किया था सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड की 100 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना मुख्य किरदार निभा चुके है और वेलकम , हेरा फेरी , भाई , गोपी किशन , दिलवाले , गद्दार जेसी फिल्मो से चर्चित है इसके अलावा सुनील शेट्टी ने खेल , रखत , भागम भाग , मिशन इस्तांबुल , EMI , और लूट जेसी फिल्मो को प्रोडूस भी किया है
फिल्म रीलोडेड के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन राज निदिमोरू एंड कृष्णा डी.के ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने किया है और इस फिल्म की कहानी राज निदिमोरू एंड कृष्णा डी.के हुसैन दलाल और सीता मेनोन ने लिखी है डायरेक्टर राज निदिमोरू एंड कृष्णा डी.के ने की बात की जाये तो इस से पहले साल 2014 में आई फिल्म हैप्पी एंडिंग का डायरेक्शन किया था लेकिन ये फिल्म फ्लॉप साबित हु राज निदिमोरू एंड कृष्णा डी.के ने 99 , गो गोवा गोने और शोर इन द सिटी जेसी फिल्मो का डायरेक्शन कर चुके है ये फिल्म 25 अगस्त 2017 को सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है