English
Shab Is An Upcoming 2017 Indian Romantic Drama Film Directed By Onir And Produced by Sanjay Suri And Onir For Anticlock Films WSG Pictures And Surya Entertainment It Stars Raveena Tondon , Arpita Chatterjee , Ashish Bisht , Simon Frenay , Gaurav Nanda And Areesz Ganddi
The Film Centers Around Their Intense Relationship Love Heart And Power into Their Lives Comes In Benoit Simon Frenay A French Expat Who Teaches French In Delhi
हिंदी
फिल्म शब् बॉलीवुड की आने वाली इंडियन रोमांटिक ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
रवीना टंडन , संजय सूरी , आशीष बिष्ट , अर्पिता चटर्जी , साइमन फ्रेने , गौरव नंदा
फिल्म शब् की कहानी एक कोफ़ी शॉप गर्ल रैना और उसके प्यार में जी रहा अफजर एक अस्प्रिंग मॉडल और सोनल जो की एक फैशन संरक्षक है उसकी गुरु बन जाती है इस फिल्म का सेंटर उनके त्रिव रिश्ते पर है प्यार धोका और शक्ति उनकी जिन्दगी में बेनोइट एक फ्रेंच टीचर जो दिल्ली में फ्रेंच पढाता है वो आ जाता है और उसी वक्त इस फिल्म की में एक नया मोड़ आता है
फिल्म शब् में रवीना टंडन सोनल का मुख्य किरदार निभाती नजर आएगी रवीना टंडन इस से पहले हाल ही में रीलिज हुई फिल्म मात्र में मुख्य किरदार निभाती नजर आई थी ये एक इंडियन थ्रिलर फिल्म थी इस फ़िल्म का डायरेक्शन अश्तर सायेद ने किया था ये फिल्म रीलिज होने पर कुछ ज्यादा कलेक्शन नहीं कर पाई और फ्लॉप साबित हुई
रवीना टंडन की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1991 में आई फिल्म पत्थर के फूल से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन अनंत अनंत बालानी ने किया था रवीना टंडन ने बॉलीवुड की 80 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और कही प्यार ना हो जाये , आंटी नो 1 , खिलाडियो का खिलाडी , मोहरा , लाडला , दिलवाले , क्षत्रिय जेसी फिल्मो से चर्चित रही है
फिल्म शब् में संजय सूरी ने विवेक मोदी का मुख्य किरदार निभाया है संजय सूरी इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म शोरगुल में अपना किरदार निभाते नजर आये थे ये एक पोलिटिकल थ्रिलर फिल्म थी इस फ़िल्म का डायरेक्शन प्रणव कुमार सिंह ने किया था संजय सूरी की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1999 में आई फिल्म प्यार में कभी कभी से की थी ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी
इस फिल्म का डायरेक्शन राज कौशल ने किया था संजय सूरी ने बॉलीवुड में अब तक 25 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और नील बट्टे सन्नाटा , हिरोइन , बस एक पल , प्लान , चलो इश्क लड़ाए जेसी फिल्मो से चर्चित रहे है
फिल्म शब् में अर्पिता चटर्जी ने रैना का मुख्य किरदार निभाया है रैना इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म चौरंगा में नजर आई थी इस फिल्म का डायरेक्शन बिकाश रंजन मिश्रा ने किया था अर्पिता चटर्जी की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1999 तमिल फिल्म से की थी और ज्यादातर तमिल फिल्मो में ही नजर आई है अर्पिता चटर्जी की शब् बॉलीवुड की पहली फिल्म है
फिल्म शब् में गौरव नंदा भी बलजीतका मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे गौरव नंदा इस से पहले साल 2012 में आई फिल्म हीरोइन में नजर आ चुके है ये एक इंडियन ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म में गौरव नंदा ने एक फैशन ड़ीजाइनर का किरदार निभाया था इस फिल्म का डायरेक्शन मधुर भंडारकर ने किया था कुल 23 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 44 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था
गौरव नंदा की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत 2008 हिंदी टीवी सीरियल से की थी गौरव नंदा 20 से भी ज्यादा टीवी सीरियल में काम किया है और क्राइम पेट्रोल टीवी सीरियल से चर्चित रहे है गौरव नंदा की फिल्मो की बात की जाये तो इन्होने 2008 में आई फिल्म सोरी भाई से डेब्यू किया था इस फिल्म का डायरेक्शन ओनिर ने किया था इसके अलावा गौरव नंदा ब्रेक के बाद और एषा जेसी फिल्मो में अपना किरदार निभा चुके है
फिल्म शब् के डायरेक्टर की बात की जाये इस फिल्म का डायरेक्शन ओनिर ने किया है और फिल्म को प्रोडूस संजय सूरी और ओनिर ने किया है इस फिल्म की कहानी मेर्ले क्रोगेर और ओनिर ने लिखी है और म्यूजिक और म्यूजिक मिथुन ने दिया है डायरेक्टर ओनिर की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2005 में आई फिल्म माय ब्रोदर निखिल से की थी इसके अलावा ओनिर ने बस एक पल , सोरी भाई , आई ऍम , चौरंगा जेसी फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म शब् कस पहला ट्रेलर रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 30 जून 2017 को सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है