The first trailer of Raveena Tandon’s much-awaited comeback film Maatr debuted online on Thursday. The almost three-minute long trailer looks bold, intense and moving, and shows daring-mother Raveena like we’ve never seen her before.
Raveena’s character fights for justice after her daughter Tia is raped, highlighting the failure of Indian judiciary (and society) to deliver justice in crimes against women.
Watch the trailer of Matr below:
Shot in Delhi, which infamous for crime against women, and Haryana, Maatr also features Hasan Malik, Madhur Mittal, Divya Jagdal, Shailender Goyal, Anurag Arora, Saheem Khan and Rushad Rana. It is scheduled to hit the theatres on April 21.
Hindi
फिल्म मात्र बॉलीवुड की आने वाली एक थ्रिलर फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
रवीना टंडन , दिव्या जगदाले , मधुर मित्तल , शैलंदर गोयल , अनुराग अरोड़ा , अलीशा खान , रुशाद राणा
फिल्म मात्र में रवीना टंडन लम्बे समय के बाद इस फिल्म में मुख्य किरदार निभाती नजर आयेगी फिल्म मात्र की कहानी की बात की जाये तो ये फिल्म रेप से पीड़ित एक महिला विद्या (रवीना टंडन ) की है जो कानून के सहारे इन्साफ हासिल करना चाहती है और उन गुन्हेगारो को सजा दिलाना चाहती है
लेकिन जब उसे कानून से कोई मदद नहीं मिलती तो विद्या खुद ही उन गुन्हेगारो को मौत के घाट उतार कर सजा देती है रवीना टंडन की बात की जाये तो 90 के दशक की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियो में से रवीना टंडन भी एक है रवीना टंडन ने अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत साल 1991 में सलमान खान स्टारर फिल्म पत्थर के फूल से किया था इस फिल्म में रवीना टंडन ने सलमान के साथ मुख्य किरदार निभाया था इस फिल्म का डायरेक्शन अनंत बालानी ने किया था
और इस फिल्म की कहानी सलीम खान ने लिखी थी इस फिल्म से रवीना को अच्छी सफलता हासिल हुई और रवीना टंडन को इस फिल्म से न्यू फेस ऑफ़ द इयर फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया इसके बाद रवीना टंडन को आखरी बार साल 2015 में आई फिल्म बॉम्बे वेलवेट में देखा गया था
फिल्म बॉम्बे वेलवेट एक क्राइम ड्रामा फिल्म थी रवीना टंडन ने इस फिल्म में अपना किरदार निभाया था इस फिल्म का डायरेक्शन अनुराग कश्यप ने किया था वही फिल्म को प्रोडूस विकास बहल और विक्रमादित्य मोटवानी ने किया था इस फिल्म में रणबीर कपूर करण जोहर और अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी कुल 100 करोड़ से भी उप्पर की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 43 करोड़ का ही कलेक्शन किया रहा और

ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई रवीना टंडन ने बॉलीवुड के बड़े से बड़े कलाकार के साथ कई फिल्मो में काम किया है रवीना टंडन ने अब तक 90 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना मुख्य किरदार निभाया है जिनमे से बहुत सी फिल्मे सुपर हिट साबित हुई इस सब के आलावा रवीना टंडन तेलेगु और कन्नड़ फिल्मो में भी काम कर चुकी है
अब बात की जाये फिल्म मात्र के दुसरे कलाकार मधुर मित्तल की तो इस फिल्म में वे मुख्य किरदार में नजर आयेंगे मधुर मित्तल ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2000 में सलमान खान स्टारर फिल्म कही प्यार न हो जाये से की थी इसके बाद साल 2001 में आई फिल्म शाहरुख खान स्टारर वन टू का फॉर में भी मधुर मित्तल ने अपना किरदार निभाया था मधुर मित्तल अपार सफलता फिल्म मिलियन डॉलर आर्म से हासिल हुई ये एक इंग्लिश फिल्म थी
मधुर मित्तल ने इस फिल्म में मुखुया किरदार निभाया था इस फिल्म का डायरेक्शन क्रैग गिल्लेस्पिए ने किया था मधुर मित्तल बॉलीवुड में अच्छी सफलता साल 2008 में आई फिल्म स्लुम्दोग मिलेनियर से हासिल हुई इस फिल्म का डायरेक्शन डेनी बोयल ने किया था 1.5 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 37 करोड़ से भी उप्पर का भारी कलेक्शन किया और हिट साबित हुई इसके अलावा मधुर मित्तल फिल्म पॉकेट गेंगस्टर और से सलाम इंडिया में भी नजर आ चुके है
अगले कलाकार की बात की जाये तो रुशाद राणा ने भी फिल्म मात्र में अपना किरदार निभाया है रुशाद राणा ने अपने फ़िल्मी सफ़र की शुरुआत साल 2000 में आई अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म मोहबते से की थी रुशाद राणा ने अब तक बॉलीवुड की 16 फिल्मो में काम किया है और इनमे से कई फिल्मे हिट साबित हुई है रुशाद राणा एक टीवी सिरियल के कलाकार भी है और रुशाद राणा ने 20 से भी ज्यादा सीरियल में काम किया है
अब बात की जाये फिल्म मात्र के डायरेक्टर की तो इस फिल्म का डायरेक्शन अश्तर सेयद ने किया है अश्तर सेयद इस से पहले साल 2012 में आई फिल्म फिल्म बिजुका का डायरेक्शन कर चुके है ये एक बॉलीवुड ड्रामा फिल्म थी अश्तर सेयद की फिल्म मात्र दूसरी फिल्म है फिल्म मात्र की रीलिज डेट 21 अप्रैल 2017 बताई जा रही है फिल्म का पहला ट्रेलर सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है जिसमे रवीना टंडन एक अलग ही स्ट्रोंग लुक में नजर आ रही है तो देखते है ये फिल्म रीलिज होने pa