ENGLISH
‘KGF’ featured Kannada superstar Yash and the film is touted to be a high budget period drama. Recently, there are reports doing the rounds on the Internet that Hindi actress Raveena Tandon to play yet another important role.
A source in the sequel said that Raveena Tandon is going to play Prime Minister Indira Gandhi and it is very important for the film. The source further added and said that the shooting has already begun and that they want to make the sequel bigger than the first part, which released in different languages and went on to become a huge hit.
Raveena Tandon was last in drama thriller movie ‘Matra’.
HINDI
बॉलीवुड स्टार रवीना तोंदों सुपरहिट ‘केजीएफ’ के सीक्वल में इंदिरा गाँधी का रोल निभाने के लिए तैयार है. रवीना आखिरी बार ड्रामा थ्रिलर फिल्म ‘मातृ’ में नज़र आयी थी.
कन्नड़ सुपरस्टार यश स्टारर केजीएफ को हाई बजट पीरियड ड्रामा माना जाता है. हाल ही में इंटरनेट पर ऐसी कई रिपोर्ट्स आयी कि एक्ट्रेस रवीना टंडन एक और महत्वपूर्ण रोल निभाने जा रही है.
सूत्र ने आगे बताया कि शूटिंग शुरू हो चुकी है और मेकर्स सीक्वल को पहले पार्ट से भी बड़ा बनाना चाहते है जो कि कई भाषाओ में रिलीज़ हुई थी और बड़ी हिट साबित हुई थी.
दूसरे भाग में संजय दत्त भी एक अहम भूमिका में नज़र आएंगे। गौरतलब है कि केजीएफ दो भागो में बनाई गयी है और उसका दूसरा चैप्टर भी जल्द ही आने वाला है, जिसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है. इस फिल्म में फिल्म अभिनेता यश मुख्य भूमिका में है.