Padmavati
in

संजय लीला भंसाली ने अपनी अपकमिंग फिल्म पद्मावती का पहला लुक सोशल मीडिया पर किया रीलिज | Ranveer Singh Shahid Kapoor And Deepika Padukone Upcoming Indian Period Drama Film Padmavati First Look Release

English

Padmavati Is An Upcoming Indian Period Drama Film Directed By Sanjay Leela Bhansali Jointly Produced By Bhansali And Viacom 18 Motion Pictures The Film Features Deepika Padukone In The Title Role As Rani Padmini Alongside Ranveer Singh Shahid Kapoor Jim Sarbh And Aditi Rao Hydari

हिंदी

फिल्म पद्मावती बॉलीवुड की आने वाली इंडियन पीरियड ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है

दीपिका पादुकोन , रणवीर सिंह , शाहिद कपूर , संजय दत्त , अदिति राव ह्य्दरी , डेनी डेन्जोंगपा , जिम सरभ , सोनू सूद

सोशल मीडिया पर चर्चा में रहने वाले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने अपनी अपकमिंग फिल्म पद्मावती का पहला लुक सोशल मीडिया पर रीलिज कर दिया है फिल्म पद्मावती के पहले पोस्टर लुक में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोन रानी पद्मिनी के किरदार में दिखाई दे रही है रानी पद्मिनी को दो पोस्टर में दिखाया गया है और दोनों ही जबरदस्त साबित हुए है इस फिल्म में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे और शाहिद कपूर राजा रावल रतन सिंह किरदार निभाते नजर आयेंगे इस फिल्म में संजय दत्त का भी एक अनोखा किरदार देखने को मिलेगा हालाकि अभी ये पता नहीं चल पाया की उनका क्या किरदार होगा

Padmavati

फिल्म पद्मावती को प्रोडूस विअकोम 18 मोशन पिक्चर्स और भंसाली प्रोडक्शनस ने किया है इस फिल्म की कहानी संजय लीला भंसाली और प्रकाश कपाडिया ने लिखी है डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म बाजीराव मस्तानी का डायरेक्शन किया था ये इंडियन एपिक हिस्टोरिकल रोमांटिक फिल्म थी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 140 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और दर्शको की वा वाही भी लुटी थी संजय लीला भंसाली ने इसके अलावा गोलियों की रास लीला रामलीला , गुजारिश , सावरिया , ब्लैक , देवदास , हम दिल दे चुके सनम और ख़ामोशी द म्यूजिकल जेसी फिल्मो का डायरेक्शन भी किया है फिल्म पद्मावती का पहला लुक सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 1 दिसम्बर 2017 से सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी अब देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है

Written by Aditya P.

I am a Filmmaker as well as VFX Supervisor. Done VFX Proejcts Globally Now Doing Own Projects.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

golmal again

रोहित शेट्टी की फिल्म गोलमाल अगेन में इस बार कॉमेडी में लगेगा भुतिया तड़का ट्रेलर हुआ रीलिज | Ajay Devgn And Parineeti Chopra Next Upcoming Comedy Horrar Film Golmaal Again Trailer Release

डायरेक्टर नंदिता दास की आने वाली बायोग्राफिकल फिल्म मंटो में दिखाई देंगे नवाज़ुद्दीन सिद्दिकुई | Director Nandita Das Next Upcoming Biographical Historical Period Drama Film Manto Nawazuddin Siddiqui In Lead Role