English
Padmavati is an upcoming Indian period drama film directed by Sanjay Leela Bhansali ,jointly produced by bhansali Productions and Viacom 18 motion pictures .The film features Deepika Padukone in the title role as Rani Padmini , alongside Shahid Kapoor and Ranveer Singh .It is currently scheduled for releasing on 17 November 2017. Pre – production of this film began on July 2016.
हिंदी
बॉलीवुड की आने वाली फिल्म पद्मावती एक पीरियड ड्रामा फिल्म है इस फिल्म के स्टार कास्ट है
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, शाहिद कपूर , सोनू सूद, जिमी सरभ, अदिति राव हैदरी
फिल्म पद्मावती में दीपिका पादुकोण ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया है दीपिका पादुकोण को आखरी बार साल 2017 में आये हॉलीवुड फिल्म ट्रिपल एक्स द रीटर्न ऑफ़ जेंडर केज थी इस फिल्म का डायरेक्शन डी जे कारूसो ने किया था वही इस फिल्म में विन डीजल ने मुख्य भूमिका निभाई थी कुल 8 करोड की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड से उप्पर का कलेक्शन किया
दीपिका पादुकोण की बात की जाये तो इन्होने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2006 में आई कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से की थी इस फिल्म में दीपिका पादुकोण ने मुख्य किरदार निभाया था इस फिल्म का डायरेक्शन इन्द्रजीत लंकेश ने किया था कुल 3 करोड की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 5 करोड से भी उप्पर का कलेक्शन किया दीपिका पादुकोण पिकू, रामलीला, चन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्मो से चर्चित रह चुकी है
फिल्म पद्मावती में शाहिद कपूर ने रावल रतन सिंह का किरदार निभाया है शाहिद कपूर आखरी बार साल 2017 में आई बॉलीवुड फिल्म रंगून में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन विशाल भारद्वाज ने किया था कुल 80 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 41 करोड़ का कलेक्शन किया और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई
शाहिद कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2003 में आई फिल्म इश्क विश्क से की थी कुल 5 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई शाहिद कपूर इससे पहले उड़ता पंजाब, हैदर, मौसम जैसी फिल्मो से चर्चित रहे चुके है
फिल्म पद्मावती में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया है रणवीर सिंह को आखरी बार साल 2016 में आई बेफिक्रे में देखा गया था जिसका डायरेक्शन आदित्य चोपडा ने किया था कुल 4.5 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 13 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था और ये बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई
रणवीर सिंह की बात की जाये तो इन्होने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म बेंड बाजा बारात से की थी जिसका डायरेक्शन मनीष शर्मा ने किया था कुल 10 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 46.5 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई रणवीर सिंह इससे पहले बाजीराव मस्तानी, रामलीला, गुंडे जैसी फिल्मो से चर्चित रह चुके है
फिल्म पद्मावती में अदिति राव ह्य्दरी ने कमला देवी का किरदार निभाया है अदिति राव ह्य्दरी को आखरी बार साल 2017 में आई तमिल फिल्म काटरू वेलियिदै में देखा गया था जिसका डायरेक्शन मणि रतनाम ने किया था इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ का कलेक्शन किया था
अदिति राव ह्य्दरी की बात की जाये तो इन्होने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2006 में आई प्रजपथी फिल्म से की थी जो मलयालम भाषा में थी अदिति राव ह्य्दरी ने बॉलीवुड में एन्ट्री साल 2008 में आई फिल्म दिल्ली 6 से की थी इसके बाद इन्होने रॉक स्टार , मर्डर3 ,बॉस ,वजीर जेसी कई फिल्मो से अपनी पहचान बनाई है
फिल्म पद्मावती में जिम सर्भ और सोनू सूद ने भी अहम किरदार निभाया है
फिल्म पद्मावती के डायरेक्टर की बात की जाए तो इस फिल्म का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली ने किया है वही इस फिल्म को प्रोडूस विअकोम 18 मोशन पिक्चर और भंसाली प्रोडक्शन ने किया है इस फिल्म की कहानी डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और प्रकाश कपाडिया ने लिखी है
फिल्म पद्मावती के डायरेक्टर की बात की जाए तो इससे पहले साल 2015 में आये फिल्म बाजीराव मस्तानी का डायरेक्शन किया था येह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपर हिट साबित हुई संजय लीला भंसाली ने देवदास, हम दिल दे चुके सनम जैसी हिट फिल्मे डायरेक्ट कर चुके है फिल्म पद्मावती की रिलीज़ डेट 17 नवम्बर 2017 बताई जा रही है तो देखते है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है
हम आपको बताना चाहते है की पद्मावती के शूट के दोरान संजय लीला भंसाली को कई मुसीबतों का सामना करना पड रहा है कई जगह पर उनके बने बनाये सेट को तोड़ दिया गया और कई बार उनसे मार पिट भी हुई है और इस दोरान उनको थपडो से भी मारा गया है कई जगह पर उनको जान बचाकर भागना पड़ा इस दोरान संजय लीला भंसाली को काफी नुक्सान भी हुआ है संजय लीला भंसाली अभी काफी परेशान चल रहे है उनको समज में नही आ रहा की फिल्म पद्मावती की शूट कहा करे फिर भी संजय लीला भंसाली ने हार नही मानी है संजय लीला भंसाली कहते है की फिल्म पद्मावती की रिलीज़ डेट 17 नवम्बर 2017 है और हम किसी भी हालत में इसे 17 नवम्बर 2017 को ही रिलीज करेंगे