English
Hichki Is An Upcoming Indian Bollywood Film, Directed By Siddharth P Malhotra And Produced By Maneesh Sharma Under The Banner Of Yash Raj Films P Rani Mukerji Is Playing The Lead Role In The Film
हिंदी
2 साल का ब्रेक लेने के बाद रानी मुखर्जी एक बार फिर से बड़े परदे की और वापसी कर रही है यश राज फिल्म्स के बेनर पर बनने जा रही इस फिल्म का नाम हिचकी है इस फिल्म का डायरेक्शन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा कर रहे है और इस फिल्म को प्रोडूस मनीष शर्मा ने किया है एक्ट्रेस रानी मुखर्जी मा बनने के बाद किसी फिल्म में उन्होंने काम नहीं किया है
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी साल 2014 में आई फिल्म मर्दानी में नजर आई थी इस फिल्म का डायरेक्शन ये इंडियन क्राइम थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन प्रदीप सरकार ने किया था कुल 21 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 56 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की बात की जाये तो ये बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री है इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 1996 में आई एक बंगाली फिल्म बियेर फूल से की थी ये बंगाली रोमाटिक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन राम मुखर्जी ने किया था बॉलीवुड में एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने साल 1997 में आई फिल्म राजा की आएगी बारात से एंट्री मारी थी ये बॉलीवुड हिंदी ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का इस फिल्म का डायरेक्शन अशोक गैक्वाद ने किया था
एक्ट्रेस रानी मुखर्जी 30 से ज्यादा हिट फिल्मे दी है जिसमे से नो वन किल्ड जस्सिका , ता रा रम पम , बंटी और बबली , ब्लैक , हम तुम , नायक , चोरी चोरी चुपके चुपके , कही प्यार ना हो जाए , बिच्छु , हेल्लो ब्रदर और कुछ कुछ होता है फिल्मो से एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को बॉलीवुड में काफी सराहा गया एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने अब तक 48 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है इसके अलावा रानी मुखर्जी ने डांस प्रीमियर लीग और सी आई डी नामक टीवी सीरियल में भी काम किया है
इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने इस से पहले किसी फिल्म का डायरेक्शन नहीं किया है ये इनकी पहली फिल्म है इस फिल्म की रीलिज डेट अभी सामने नहीं आई है लेकिन एक्ट्रेस रानी मुखर्जी काफी समय के बाद बड़े परदे पर वापसी कर रही कुछ तो धमाल मचाएगी