in

Rana Daggubati’s triligual film Haathi Mere Saathi new posters from wildlife drama unveiled.

‘बाहुबली’ फेेम राणा दग्गुबाती की फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ का पोस्टर रिलीज.

ENGLISH

Rana Daggubati has announced his next, Haathi Mere Saathi, will release on 2 April. The actor made the announcement along with several new posters from the adventure drama. In one of the posters, Rana is seen charging towards the camera with an elephant in the background.

Directed by Tamil filmmaker Prabhu Solomon, the trilingual film will release as Kaadan in Tamil and Aranya in Telugu. According to Indo-Asian News Service, Haathi Mere Saathi is based on the issue of human encroachment upon Kaziranga’s elephant corridor. The film will narrate the tale of a man who dedicates his life to protecting and safekeeping wild animals.

For the Tamil and Telugu versions, Daggubati and Vishnu Vishal are playing the lead roles. In Hindi, Pulkit Samrat will be seen as another protagonist. However, Solomon retained Rana in all three languages — Tamil, Telugu, and Hindi because of his pan-Indian appeal earned through the Baahubali franchise. The film features Shriya Pilgaonkar and Zoya Hussain as the female leads in all the three versions.

Backed by Eros International, the VFX of Haathi Mere Saathi has been done by Prana Studios, the studio behind Hollywood biggies, such as Life Of Pi and Thor, and the Bollywood film Detective Bymokesh Bakshi.

Image result for rana daggubati new movie haathi mere saathi poster release

HINDI

फिल्म ‘बाहुबली’ फेेम एक्टर राणा दग्गुबाती इनदिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को लेकर लगातार नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं। इसी बीच राणा की अपकमिंग मूवी ‘हाथी मेरे साथी’ का पोस्टर और रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है। इस पोस्टर को एक नहीं बल्कि तीन भाषाओं हिन्दी, तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया है। इसे ‘हाथी मेरे साथी’ के पोस्टर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।

एक्टर राणा दग्गुबाती की ​फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ का जो पोस्टर रिलीज हुआ है उसमें वह चीखते हुए दिखाई दे रहे हैं। वहीं उनके पीछे एक विशालकाय हाथी भी नजर आ रहा है। राणा अपने हाथों में एक डंडा लिए हुए हैं। राणा पहली बार इस लुक में दिखाई देने वाले हैं। बता दें कि फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ तीन भाषाओं हिन्दी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। वहीं इन तीनों भाषाओं में डबिंग राणा दग्गुबाती ने खुद की है। राणा के डबिंग करते हुए कुछ वीडियो भी वायरल हुए हैं। फिल्म की घोषणा 2017 में हुई थी। जिसके बाद फर्स्ट लुक 2018 में रिलीज किया गया था।

 ‘हाथी मेरे साथी’ टाइटल का यूज 49 साल बाद एक बार फिर किया गया है। इससे पहले साल 1971 में राजेश खन्ना की फिल्म ‘हाथी मेरे साथी’ भी इसी टाइटल पर बनी थी। फिल्म राजेश खन्ना को ट्रिब्यूट देती है, लेकिन मेकर्स का कहना है कि यह पुरानी फिल्म का रीमेक नहीं है। इसमें एकदम नई कहानी होगी। फिल्म में राणा के किरदार का नाम बनदेव है। वहीं मूवी में राणा के अलावा एक्टर पुलकित सम्राट, जोया हुसैन और श्रिया पिलगांवकर भी नजर आएंगी। फिल्म का डायरेक्शन सोलोमन ने किया है। वहीं ये मूवी 2 अप्रैल, 2020 को रिलीज होगी।
Image result for rana daggubati new movie haathi mere saathi poster release

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This video of Pawan Singh and Amarpali Dubey creating uproar on the internet.

Sanskari Censor Board Cuts Short Kissing Scene & Blurs Cleavage From Sara-Kartik’s ‘Love Aaj Kal’.