English
Bhaldev Rana Digubati of Bahubali will now be seen in another Hindi film this year. This film is named as Hathi mere Saathi and Rana Dagubati will be seen in the main character of this film. This poster of this movie is posted on social media by Rana Digubati. Rajesh Khanna starring in the year 1971 is a sequel to the film ‘Hathi’ of my partner, though the film is being made as a ‘elephant my partner’ as a tribute. Hani new and based on true events
If Rana Digubati is talked about, before this, it appeared in the year 2017 in the movie Bahubali 2. It was a fantasy action movie. The film was directed by SS Rajamouli, with a total cost of Rs 250 crores, when the film was released Over 1700 crores, box office collection was over and proved to be a super-duper hit, Rana Digubati has acted in 5 Hindi Bollywood movies so far and in addition to many Telugu Telugu movies Also worked
The film is directed by director Prabhu Solomon, Hathi mere Saathi although the release date of the movie has not been revealed yet, according to the sources, it is revealed that the film will be released this year till 2018 Diwali.
हिंदी
बाहुबली के भलाल्देवा राणा दगुबती अब इस साल एक और हिंदी फिल्म में नजर आयेंगे इस फिल्म का नाम हाथी मेरे साथी है और इस फिल्म में राणा दगुबती मुख्य किरदार में नजर आयेंगे इस फिल्म का एक पोस्टर सोशल मीडिया पर राणा दगुबती ने शेर किया है ये फिल्म साल 1971 में आई राजेश खन्ना स्टारर फिल्म हाथी मेरे साथी की सीक्वल है फ़िल्म को पुरानी ‘हाथी मेरे साथी’ को ट्रिब्यूट के तौर पर बनाया जा रहा है हालांकि कहानी नयी और कुछ सत्य घटनाओं पर आधारित होगी
राणा दगुबती की बात की जाये तो इस से पहले ये साल 2017 में आई फिल्म बाहुबली 2 में नजर आये थे ये फंतासी एक्शन फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन एस एस राजामौली ने किया था कुल 250 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रिलीज होने पर 1700 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और सुपर डुपर हिट साबित हुई राणा दगुबती ने अब तक 5 हिंदी बॉलीवुड फिल्मो में अपना अभिनय किया है और इसके अलावा कई तमिल तेलेगु फिल्मो में भी काम किया है
फिल्म हाथी मेरे साथी का डायरेक्शन डायरेक्टर प्रभु सोलोमन कर रहे है हाला की अभी इस फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा नहीं हुआ है लेकिन सूत्रों के मुताबिक पता चल पाया है की ये फिल्म इस साल 2018 दिवाली तक रिलीज होगी