English
Newton Is A 2017 Indian Hindi Ianguage Black Comedy Film Directed By Amit V Masurkar Produced By Drishyam Films The Film Is Masurkar S Second Feature After His Debut Film The Slacker Comedy Independent Film Sulemani Keeda In 2013
Newton Kumar A Rookie Government Clerk Is Sent On Election Duty To A Naxal Controlled Town In The Conflict Ridden Jungles Of Chhattisgar India
हिंदी
फिल्म न्यूटन बॉलीवुड की आने वाली ब्लैक कॉमेडी फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
राजकुमार राव , पंकज त्रिपाठी , अंजलि पाटिल , रघुवीर यादव , संजय मिश्रा
फिल्म न्यूटन में राजकुमार राव मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे न्यूटन कुमार जो की एक सरकारी क्लर्क होता है होता है न्यूटन कुमार को इलेक्शन ड्यूटी के लिए छत्तीसगढ़ के एक जंगल भरे गाव में भेजा जाता है और वही से इस फिल्म की कहानी एक नया मोड़ लेती है राजकुमार राव इस से पहले हाल ही में रीलिज हुई फिल्म बहन होगी तेरी में नजर आये थे ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन अजय के पन्नालाल ने किया था
राजकुमार राव की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म लव सेक्स धोखा से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन दिबाकर बनर्जी ने किया था राजकुमार राव ने अब तक बॉलीवुड की 18 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और रागिनी एम एम एस , कई पो छे , क्वीन , सिटीलाइट , और डॉली की डोली जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म न्यूटन में पंकज त्रिपाठी भी मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे पंकज त्रिपाठी इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म नील बट्टे सन्नाटा में नजर आये थे इस फिल्म का डायरेक्शन अशिविनी ल्येर तिवारी ने किया था इस फिल्म ने रीलिज पंकज त्रिपाठीआर 6 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था पंकज त्रिपाठी की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2004 में आई फिल्म रन से किया था पंकज त्रिपाठी ने अब तक बॉलीवुड की 30 फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और ओमकारा , आक्रोश , अग्निपथ , गैंग्स ऑफ़ वास्सेपुर जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म न्यूटन में अंजलि पाटिल मुख्य किरदार में नजर आएगी अंजलि पाटिल इस से पहले साल 2016 में आई फिल्म मिर्ज्या में नजर आई थी ये एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन राकेश ओमप्रकाश महरा ने किया था कुल 35 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने रीलिज होने पर 9 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था और फ्लॉप साबित हुई अंजलि पाटिल की बात की जाये तो इन्होने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2011 में आई फिल्म देल्ही इन ऐ डे से की थी इसके आलावा अंजलि पाटिल ने कई तमिल और मराठी फिल्मो में काम किया है
फिल्म न्यूटन में रघुवीर यादव भी मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे रघुवीर यादव इस से पहले साल 2015 में आई फिल्म पॉकेट गैंगस्टर में नजर आये थे ईस फिल्म का डायरेक्शन हेमंत निलिम दास ने किया था रघुवीर यादव ने अब तक 60 से भी ज्यादा फिल्मो में अपना किरदार निभाया है और पीपली लाइव , देल्ही 6 , और दिल से जेसी फिल्मो से चर्चित है
फिल्म न्यूटन में संजय मिश्रा स्पेशल अपेअरांस के तौर पर नजर आयेंगे संजय मिश्रा ने कई कॉमेडी फिल्मो में अपना किरदार निभाया है संजय मिश्रा को इस से पहले हाल ही में रीलिज हुई फिल्म अनारकली ऑफ़ आरा में देखा गया था
फिल्म न्यूटन के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन इस फिल्म का डायरेक्शन अमित वी मसूरकर ने किया है और फिल्म को प्रोडूस मनीष मुंद्रा ने किया है फिल्म की कहानी अमित वी मसूरकर ने लिखी है अमित वी मसूरकर की बात की जाये तो इस से पहले इन्होने साल 2013 में आई फिल्म सुलेमानी कीड़ा का डायरेक्शन किया था फिल्म न्यूटन की बात की जाये तो इसका पहला लुक सोशल मीडिया पर रीलिज किया जा चूका है ये फिल्म 18 अगस्त 2017 को सिनेमाघरों में रीलिज की जाएगी तो देखना ये है की ये फिल्म रीलिज होने पर कितना धमाल मचाती है और बॉक्स ऑफिस पर कितना कलेक्शन कर पाती है