English
The movie Ometa’s trailer has been released on social media. In this film Rajkumar Rao will be seen playing the main character of a Pakistani terrorist Ahmad Omar Saeed Sheikh and his real motive is to create Jihad. Tankaist Ahmed Omar Saeed Sheikh promises Pakistan The martyrdom of his soldiers will not let him go. In the story of this film, the story behind Ahmed Omar Saeed Sheikh has not been told Ilm have been told about the arrest of Umar investigated the kidnapping of Western Westerners in India, for which the charge of plotting the murder of Wall Street journalist Daniel Pearl in 2002
हिंदी
फिल्म ओमेर्ता बॉलीवुड की आने वाली बायोग्राफिकल क्राइम ड्रामा फिल्म है इस फिल्म की स्टार कास्ट है
राजकुमार राव , राजेश तैलंग , रुपिंदर नगरा , केवल अरोरा , टिमोथी रयान हिक्केर्नाल्ल
फिल्म ओमेर्ता का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चूका है इस फिल्म में राजकुमार राव एक पाकिस्तानी आतंकवादी अहमद ओमर सईद शेख का मुख्य किरदार निभाते नजर आयेंगे और इनका असली मकसद जिहाद पैदा करना होता है तंकवादी अहमद ओमर सईद शेख पाकिस्तान से ये वादा करता है की उनके जवानों की शहीदी को वो जाया नहीं जाने देगा इस फिल्म की कहानी में अहमद ओमर सईद शेख के पीछे की कहानी को नहीं बताया गया है फिल्म ने भारत में पश्चिमी पश्चिमी देशों के अपहरण की पड़ताल की, जिसके लिए उमर को गिरफ्तार कर लिया गया और 2002 में वॉल स्ट्रीट पत्रकार डेनियल पर्ल की हत्या की साजिश रचने का आरोप के बारे में भी बताया गया है
राजकुमार राव इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म शादी में जरूर आना में नजर आये थे ये इंडियन रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी इस फिल्म का डायरेक्शन रत्ना सिन्हा ने किया था राजकुमार राव ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत साल 2010 में आई फिल्म लव सेक्स और धोखा से की थी इस फिल्म का डायरेक्शन दिबाकर बनर्जी ने किया था राजकुमार राव ने अब तक 22 फिल्मो में अपना अभिनय किया है फिल्म ओमेर्ता में राजेश तैलंग और रुपिंदर नगरा भी मुख्य किरदार में नजर आयेंगे
फिल्म ओमेर्ता के डायरेक्टर की बात की जाये तो इस फिल्म का डायरेक्शन हंसल मेहता ने किया है इस फिल्म को प्रोडूस नाहिद खान ने किया है डायरेक्टर हंसल मेहता ने इस से पहले साल 2017 में आई फिल्म सिमरन का डायरेक्शन किया था ये इंडियन कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी और इस फिल्म में रिलीज होने पर 27 करोड़ से उप्पर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन था हंसल मेहता ने अब तक 13 फिल्मो का डायरेक्शन किया है फिल्म ओमेर्ता का ट्रेलर सोशल मीडिया पर रिलीज किया जा चूका है ये फिल्म 20 अप्रैल 2018 से सिनेमाघरो में रिलीज की जाएगी